Thursday, August 14, 2025

सरोना के दिव्यांश मोबाइल का लक्की ड्रॉ आज, शानदार बाइक का विजेता कौन होगा..??

सरोना - सरोना तहसील अंतर्गत ग्राम सरोना स्थित दिव्यांश मोबाइल एवं फ्लेक्स सेंटर का लक्की ड्रॉ स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर निकाला जाएगा जिसमें पहला इनाम हीरो की शानदार बाइक एच एफ 100 दिया जाना है ,द्वितीय इनाम फ्रिज , तृतीय इनाम कूलर सहित कुल ग्यारह इनाम दिए जाएंगे।
इस लक्की ड्रॉ को दोपहर 3 बजे से दिव्यांश मोबाइल एवं फ्लेक्स सेंटर के पास में सभी सम्माननीय ग्राहकों के समक्ष निकाला जाएगा।
इस ड्रॉ में यदि नाम आता है तो उनके पास कूपन होना अनिवार्य है ,कूपन नहीं होने की स्थिति में यह अमान्य मानकर दूसरा कूपन निकाला जाएगा

यह समस्त जानकारी दुकान के संचालक सत्यवान साहू ने दिया ।

Friday, August 8, 2025

जिला शिक्षा अधिकारी ने ली प्राचार्यों एवं संकुल समन्वयकों की बैठक,माइक्रो प्लानिंग करने का दिया निर्देश

उत्तर बस्तर कांकेर 08 अगस्त 2025/ शासन के निर्देशानुसार युक्तियुक्तकरण के माध्यम से ऐसे विद्यालय जहां शिक्षक नहीं थे अर्थात एकल शिक्षक व शिक्षक विहीन विद्यालयों में शत प्रतिशत शिक्षकों की व्यवस्था किया गया है। जिन विद्यालयों में शिक्षक नहीं है वहां पर डीएमएफ मद से अतिथि शिक्षक की व्यवस्था की जा रही है। शासन द्वारा जिले के समस्त शासकीय विद्यालयों में मेगा पालक शिक्षक सम्मेलन आयोजित कर सीधे स्थानीय गणमान्य नागरिकों, जनप्रतिनिधियों, शिक्षाविदों को शैक्षणिक गुणवत्ता से अवगत कराया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी रमेश निषाद ने उत्कृष्ट विद्यालय नरहरदेव के सभा कक्ष में विकासखंड कांकेर, नरहरपुर, चारामा के सभी प्राचार्य, संकुल समन्वयक, विकासखंड शिक्षा अधिकारी, एवं जिला स्तर के अधिकारियों की दो चरणों में बैठक लिया।
बैठक में उनके द्वारा शिक्षा गुणवत्ता में सुधार हेतु विद्यालय स्तर पर माइक्रो प्लानिंग कर मूर्तरूप देने हेतु निर्देशित किया गया। उन्होंने नवीन शैक्षणिक सत्र में एक भी छात्र शिक्षा से वंचित ना हो इसके लिए सामूहिक प्रयास करने पर बल दिया। उनके द्वारा प्रत्येक विद्यालयों के मूलभूत आवश्यकताओं की जानकारी ली गई तथा व्यवस्था में आवश्यक सुधार करने हेतु कहा गया। प्राथमिक एवं माध्यमिक स्तर पर भी कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिये गये। उन्होंने माह अगस्त में ही विषय विशेषज्ञों की बैठक आहूत करने, प्रत्येक माह मासिक टेस्ट का आयोजन व मूल्यांकन करने, विद्यालय के विषय विशेषज्ञों के साथ समन्वय बनाकर समय सीमा में कार्य सम्पन्न करने उन्होने निर्देशित करने हुए कहा कि हर हाल में माह दिसम्बर तक बोर्ड कक्षाओं के कोर्स पूर्ण हो जाना चाहिए। त्रैमासिक एवं छमाही व प्री-बोर्ड की परीक्षा जिला स्तर से की जावेगी। बोर्ड कक्षा के पाठ्यक्रम माह दिसम्बर के पूर्व ही तैयारी करने, माह सितम्बर से ही एनएमएमएससी, जेएनवी, जेईई एवं नीट, एनडीए की अतिरिक्त कक्षाओं का संचालन करने के निर्देश दिये गये तथा विद्यालय स्तर पर नोडल अधिकारी नियुक्त करने के लिए कहा गया। जिला शिक्षा अधिकारी ने संकुल प्राचार्यों से अपने अधीनस्थ प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों के मॉनिटरिंग करने तथा गणवेश पाठ्यपुस्तकों की उपलब्धता, भवन की स्थिति और महत्वपूर्ण शिक्षकों की समय पर उपस्थिति पर बल दिया। उन्होंने कहा कि किसी भी स्थिति में कोई भी शिक्षक यदि विद्यालय नहीं पहुंचता है तो उसपर अनुशासनात्मक कार्यवाही किया जावे। नवीन शैक्षणिक सत्र में प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षा के शिक्षा गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाय।