सरोना - सरोना तहसील अंतर्गत ग्राम सरोना स्थित दिव्यांश मोबाइल एवं फ्लेक्स सेंटर का लक्की ड्रॉ स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर निकाला जाएगा जिसमें पहला इनाम हीरो की शानदार बाइक एच एफ 100 दिया जाना है ,द्वितीय इनाम फ्रिज , तृतीय इनाम कूलर सहित कुल ग्यारह इनाम दिए जाएंगे।
इस लक्की ड्रॉ को दोपहर 3 बजे से दिव्यांश मोबाइल एवं फ्लेक्स सेंटर के पास में सभी सम्माननीय ग्राहकों के समक्ष निकाला जाएगा।
इस ड्रॉ में यदि नाम आता है तो उनके पास कूपन होना अनिवार्य है ,कूपन नहीं होने की स्थिति में यह अमान्य मानकर दूसरा कूपन निकाला जाएगा
यह समस्त जानकारी दुकान के संचालक सत्यवान साहू ने दिया ।