डंवरखार के पास हुआ जबरदस्त भिड़ंत। दो बच्चों के साथ माता पिता घायल। गंभीर रूप से घायल हालत में जिला अस्पताल पहुँचाया गया । कांकेर की ओर से डब्बीपानी जा रहे थे । आमने सामने हुआ भिड़ंत। एक अन्य मुड़पार का बाईक चालक सुरक्षित। एम्बुलेंस समय पर नहीं आने से सभी घायलों को पत्रकार श्रवण बेसरा, भुनेश्वर साहू, ललित खिलाड़ी, ने पहुंचाया जिला अस्पताल। पत्रकार श्रवण बेसरा अपने वाहन से अस्पताल पहुंचने में मदद किया।कांकेर थाना क्षेत्र का मामला