कांकेर @ जिले के दुधावा चौकी के अपराध क्रमांक 73/2025 धारा 296,309(4),3(5) बीएनएस अनुसार प्रार्थिया दुर्गा बाई ने चौकी आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 17.07.25 को दोपहर में शुभम मरकाम, और उसके साथी द्वारा दुर्गाबाई के दुकान में आकर धमका कर शराब पीने के लिए पैसों की मांग किए मना करने पर हाथ मुक्का और डंडा से मारपीट कर उसके दुकान से 2500 रुपए लूट लिए दुकान में तोड़ फोड़ कर करने से 3000 का नुकसान भी हुआ।
प्रार्थीया के बताए आरोपी को पता तलाश करने पर अपराध स्वीकार करने एवं लूट किए गए 2500 रुपए को दोस्तो के साथ शराब पीने में खर्चा करने बताने से शुभम मरकाम को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। आरोपी अन्य मामले शु भम मरकाम पूर्व में भी जेल जा चुका है।
No comments:
Post a Comment