काँकेर । सुप्रसिद्ध समाज सेवी संगठन "जन सहयोग" को आज वन विभाग का भी सहयोग मिला जिसके फल स्वरूप शहर में सैकड़ों पौधों का निःशुल्क वितरण किया गया । उल्लेखनीय है कि वन विभाग द्वारा 1 जुलाई से वन महोत्सव मनाया जा रहा है, जिसका मुख्य कार्यक्रम वृक्षा- रोपण तथा पौधा वितरण है। आज यह पवित्र कार्य जन- सहयोग तथा वन विभाग ने मिलकर किया। इसमें भूतपूर्व सैनिकों का भी सहयोग रहा। सुबह सवेरे से ही "जन सहयोग" तथा वन विभाग की टीम शहर के मुख्य मार्गो के भ्रमण पर निकल पड़ी और जो भी नागरिक संपर्क में आते गए, सबको फलदार, छायादार वृक्षों के पौधे सप्रेम भेंट किए गए तथा उनसे इन पौधों की रक्षा का वादा भी लिया गया।
शहर वासियों ने बड़ी प्रसन्नता के साथ पौधों के उपहार ग्रहण किया और "जनसहयोग" तथा वन विभाग को धन्यवाद दिया। आज के इस कार्यक्रम में वन विभाग की ओर से चेतन राव पवार, हिमालय खड़हा, हेमंत वट्टी, दीपक, ताराचंद्र तथा देवनारायण ने भाग लिया।अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद जिला कांकेर टी के जैन सोमेश यादव ,मनीष दुबे,कौशल सिंन्हा उपस्थित थे , जन- सहयोग के संरक्षक नरेंद्र दवे वकील साहब, अध्यक्ष अजय पप्पू मोटवानी के अलावा बल्लू राम यादव ,डॉक्टर श्याम देव, धर्मेंद्र देव ,जितेंद्र तिवारी, प्रवीण गुप्ता, करण नेताम ,शैलेंद्र देहारी, भूपेंद्र यादव, सागर देव, बसंत प्रधान, आदि वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ताओं ने पूर्ण उत्साह के साथ पौधा वितरण कार्यक्रम में भाग लिया। निःशुल्क पौधा वितरण से आम जनता में बहुत प्रसन्नता है क्योंकि अनेक व्यापारी बाहर से पौधे लाकर बहुत महंगे दामों में शहर में बेचते हैं ,जिन्हें खरीदना हर किसी के बस की बात नहीं होती। आशा की जाती है कि जन सहयोग तथा वन विभाग के इस निःशुल्क पौधा वितरण कार्यक्रम से जनता में जागरूकता आएगी और लोग पेड़ों को बचाने तथा पर्यावरण की सुरक्षा हेतु सकारात्मक प्रयास करेंगे।
No comments:
Post a Comment