Showing posts with label #kanker #kanker_chhattisgrh. Show all posts
Showing posts with label #kanker #kanker_chhattisgrh. Show all posts

Wednesday, November 13, 2024

तंत्र मंत्र जादू टोना कर गुप्त धन निकालने वाला गिरोह

comdey video
news update  
छत्तीसगढ़ के कांकेर जिला अंतर्गत ग्राम पंचायत मरोड़ा सरपंच प्रार्थी लक्ष्मण मंडावी के घर 01 वर्ष पूर्व महाराष्ट्र के कुछ लोग आए और उन्हें बोले कि उनके घर में सोना आदि गुप्त धन गड़ा हुआ है जिसे वे लोग तंत्र मंत्र व दिव्य शक्ति के माध्यम से निकाल सकते है, यदि गड़ा हुआ पुराना धन नहीं निकालोगे तो आपके घर में आकस्मिक मृत्यु होगी। गड़ा धन निकालने के लिए तंत्र मंत्र जादू टोना करने के नाम पर 07 आरोपियों परवीन सेगर, अरविंद सेगर, बंडू शिंदे, युवराज शिंदे, हीरालाल जगताब, रामकृष्ण झाड़ेकर, साहेबराव सेगर सभी निवासी जिला यवतमाल महाराष्ट्र ने प्रार्थी लक्ष्मण मंडावी से 07 लाख रुपए की ठगी की। प्रार्थी लक्ष्मण मंडावी की रिपोर्ट पर थाना बांदे में अपराध क्रमांक 73/2024 धारा 448,420,147 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लेकर आरोपियों की पतासजी की जा रही थी। पूर्व में बांदे पुलिस टीम मामले के दो आरोपियों बंडू शिंदे और हीरालाल जगताब को महाराष्ट्र से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की थी जबकि 05 आरोपीगण फरार चल रहे थे जिनकी सरगर्मी से पतासाजी की जा रही थी।
 वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कांकेर श्री आई के एलेसेला के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पखांजूर डॉ. प्रशांत शुक्ला, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पखांजूर रवि कुजूर, थाना प्रभारी बांदे जितेंद्र साहू के मार्गदर्शन में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु थाना बांदे से टीम महाराष्ट्र भेजी गई थी। चंद्रपुर महाराष्ट्र से आज दिनांक 13/11/2024 को शेष 05 फरार आरोपियान साहेबराव सेगर, परवीन सेगर, अरविंद सेगर, युवराज शिंदे और रामकृष्ण झाड़ेकर की गिरफ्तारी कर न्यायिक रिमांड में पेश किया गया। आरोपियों से तंत्र मंत्र के साहित्य, ज्योतिष की किताबें, पंचांग, ताबीज, अंगूठी, नग पत्थर, कुकर और हारमोनियम बनाने का सामान, पूजा पाठ की सामग्री आदि वस्तुएं बरामद की गई है। इन आरोपियों की गिरफ्तारी में निरीक्षक जितेंद्र साहू, उपनिरीक्षक गिरीश चंद्र कुर्रे, उ.नि. देवनारायण बंजारे, आरक्षक भोलाराम ठाकुर, यशवंत मंडावी, जुरू सलाम की सराहनीय भूमिका रही है।