कांकेर @ छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर कांकेर में आयोजित राज्योत्सव के शुभारंभ कार्यक्रम में उस वक्त अव्यवस्था का नजारा देखने को मिला, जब कुर्सी के लोभ में प्रोटोकॉल की परवाह तक नहीं की गई। कार्यक्रम के दौरान मंच के सामने अतिथियों के लिए आरक्षित सीटों पर कुछ भाजपाई नेताओं ने पहले ही कब्जा जमा लिया, जिसके चलते विधायक, कलेक्टर, एसपी और पूर्व विधायक जैसे विशिष्ट अतिथियों को कम जगह में एडजस्ट होकर बैठना पड़ा।
बता दें स्थिति इतनी असहज हो गई कि दो सीटर बेंच पर तीन-तीन लोगों को बैठना पड़ा। मंच में सामने पायदान पर बैठने के चक्कर में पूरे कार्यक्रम की गरिमा पर सवाल खड़ा कर दिया। दर्शकों और आम नागरिकों में यह चर्चा का विषय बन गया।
गौरतलब है कि राजनीतिक गलियारों में यह भी चर्चा रही कि सरकार चाहे भाजपा की कांग्रेस या किसी अन्य दल की राजनीति कार्यक्रमों में अक्सर ऐसा ही हाल रहता है, जहां सामने की कुर्सी पाने की चाह में प्रोटोकॉल की मर्यादा पीछे छूट जाती है। राज्योत्सव जैसा गरिमामय आयोजन, जहां जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी बड़ी संख्या में मौजूद थे, वहां सीट व्यवस्था की गड़बड़ी और कुर्सी के प्रति दिखा लोभ पूरे कार्यक्रम पर हावी रहा। तब तक यह दृश्य कैमरों में कैद होकर सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका था।
No comments:
Post a Comment