Sunday, November 2, 2025

जन सहयोग समाजसेवियों में आश्चर्य और प्रसन्नता दोनों का माहौल बन गया


कांकेर। समाजसेवा के क्षेत्र में सक्रिय संगठन "जन सहयोग" द्वारा रविवार को विद्युत कार्यालय परिसर में चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान के दौरान एक प्रेरणादायी दृश्य देखने को मिला। अभियान के बीच अचानक पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष जितेंद्र सिंह ठाकुर स्वयं पहुंच गए और फावड़ा उठाकर श्रमदान में जुट गए।

इस अप्रत्याशित सहभागिता से मौके पर मौजूद समाजसेवियों में आश्चर्य और प्रसन्नता दोनों का माहौल बन गया। संगठन के अध्यक्ष अजय (पप्पू) मोटवानी और उपस्थित समाजसेवकों ने पूर्व अध्यक्ष का स्वागत किया।

पूर्व पालिकाध्यक्ष ठाकुर ने कहा — “जन सहयोग द्वारा संचालित स्वच्छता और सामाजिक सेवा के कार्य सराहनीय हैं। समाजहित के ऐसे प्रयासों में हमारा सहयोग हमेशा रहेगा, जब भी बुलाया जाएगा हम उपस्थित रहेंगे।”

अभियान के दौरान वर्षों से जमा कचरे की पूरी सफाई की गई और पुराने बोरिंग नल को भी पुनः चालू किया गया, जिससे अब आसपास के लोग आसानी से पानी ले सकेंगे।

विशेष रूप से उल्लेखनीय रहा कि लंबे समय से अस्वस्थ चल रहे वरिष्ठ समाजसेवी संत कुमार रजक भी करीब एक वर्ष बाद स्वस्थ होकर इस अभियान में शामिल हुए और श्रमदान किया।

आज के इस अभियान में अध्यक्ष अजय (पप्पू) मोटवानी और पूर्व पालिकाध्यक्ष जितेंद्र सिंह ठाकुर के साथ-साथ भूतपूर्व सैनिक टेश्वर जैन, धर्मेंद्र देव, जितेंद्र प्रताप देव, आर.बी.एस. बघेल (उद्यान विकास अधिकारी), ओमकार देव, करण नेताम, संजय कुंजाम और संत कुमार रजक जैसे वरिष्ठ समाजसेवियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।

 नगरवासियों ने इस जनसेवा अभियान की सराहना करते हुए “जन सहयोग” टीम के प्रति आभार जताया।

No comments: