नरहरपुर @ कांकेर जिले नरहरपुर में महाकाली विराजमान है यहां बड़ी संख्या में भक्तों द्वारा मनोकामना ज्योति की स्थापना कराया गया था। जिसका आज विसर्जन किया गया इस दौरान बड़ी में श्रद्धांलुओं का तांता लगा रहा। मुख्य पुजारी विजय साहू ने बताया की यहाँ लोक कल्याण की कामना की जाती है और नशा मुक्ति पर प्रमुखता से कार्य किया जाता है। वहीं भक्तों आस्था है कि किसी बांझपन से मुक्ति, तो किसी को, दिमागी हालत से कमजोर अवस्था में स्वस्थ होने कि बात बाताई जाती है लोगों ने अनेक प्रकार से मां काली पर आस्था बनाये रखे हैं। मनोकामना ज्योति विसर्जन में भी बड़ी संख्या में श्रद्धांलुओं की भींड देखने को मिली....
No comments:
Post a Comment