Saturday, July 5, 2025

दंडवत यात्रिक साधु बाबा का पप्पू मोटवानी को आशीर्वाद

काँकेर । सुप्रसिद्ध समाजसेवी संगठन "जन सहयोग" के अध्यक्ष अजय पप्पू मोटवानी को एक महान साधु बाबा से आशीर्वाद प्राप्त हुआ है ,जो गंगोत्री धाम से गंगाजल लेकर कन्याकुमारी तक की दंडवत प्रणाम यात्रा पर निकले हुए हैं । इनका संकल्प है कि गंगोत्री के अति पावन जल से भारत क पवित्र धाम रामेश्वरम पहुंचकर शिव जी का जलाभिषेक करेंगे। अनेक तीर्थ स्थानों से होती हुई उनकी यात्रा लगभग 2000 किलोमीटर तक चलेगी ,जिसका आधा भाग उन्होंने तय कर लिया है और काँकेर पहुंच चुके हैं । अब तक की यात्रा दंडवत चलते हुए 25 माह में तय हुई है और रामेश्वरम तथा कन्याकुमारी पहुंचने तक 2 वर्ष और अधिक लगने की संभावना है लेकिन साधु बाबा का संकल्प अत्यंत दृढ़ है, वे इसे पूर्ण करके ही वापस लौटेंगे। बाबा का नाम भूपेंद्र दास जी महाराज है और वह बैजनाथ धाम के रहने वाले हैं। उल्लेखनीय है कि गत वर्ष भी साधु बाबाओं का एक दल दंडवत प्रणाम यात्रा करते हुए काँकेर से गुज़रा था लेकिन इस वर्ष काँकेर पधारने वाले भूपेंद्र दास महाराज वृद्धावस्था में भी अकेले ही दंडवत यात्रा कर रहे हैं।
 "जन सहयोग"अध्यक्ष अजय पप्पू मोटवानी ने अपने जन सहयोग के साथी सामाजिक कार्यकर्ता करण नेताम के साथ बाबा के पुण्य दर्शन करते हुए उनके साथ बड़ी देर तक चर्चा की और उनसे आशीर्वाद भी प्राप्त किया। तात्कालिक आवश्यक सहयोग के विषय में पूछने पर बाबा ने बड़ी विनम्रता से कुछ सहयोग मांगा, जो उन्हें तत्काल प्रदान किया गया।

No comments: