छत्तीसगढ़ के कांकेर जिला अंतर्गत नरहरपुर विकास खंड में संकुल समन्वयक बसंत साहू ने पढ़ाई को रोचक और आकर्षक बनाने के लिए एक अनूठी पहल की है। वे लोकप्रिय टीवी शो "कौन बनेगा करोड़पति" (KBC) की तर्ज पर सोशल मीडिया के माध्यम से ऑनलाइन लाइव प्रतियोगिता का आयोजन कर रहे हैं, जिससे छात्र-छात्राओं में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है और शिक्षक भी बेहद खुश हैं।
प्रतियोगिता की विशेषता है फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट से संबंधित है कंप्यूटर या मोबाइल पर जैसे ही सवाल लाइव स्क्रीन पर आता है, सबसे तेज और सही जवाब देने वाले शीर्ष 10 छात्रों की लिस्ट क्रम से दिखाई जाती है। बहुविक्लपीय छात्र अपने मोबाइल फोन से अपना फाइनल उत्तर लॉक करते हैं। प्रतियोगिता सम्पन्न होने के बाद सभी प्रतिभागी छात्रों को शैक्षणिक सामग्री पुरस्कार के रूप में प्रदान की जाती है। जो छात्रों की रचनात्मकता को बढ़ावा दे रहा है। इससे छात्रों में पढ़ाई के प्रति रुचि और उत्साह बढ़ रहा है। प्रतिस्पर्धी भावना का विकास हो रहा है।
तकनीक का उपयोग करके शिक्षा को और अधिक रोचक बनाया जा रहा है। यह नवाचारी पहल नरहरपुर विकास खंड में शिक्षा के स्तर को ऊंचा उठाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है और अन्य क्षेत्रों के लिए भी प्रेरणादायक साबित हो सकती है।
@basnt_sahu #shikshak_BasantSahu @rajkumar_kashyap