पुजारी लीलाधर सिन्हा, संगीता नेताम जिला पंचायत सदस्य मंदिर बनवाने के लिए जिला पंचायत विकास निधि से 2022-23 को विशेष सहयोग की ,मंदिर के संचालन करता पीला राम सिन्हा ,मंदिर के सहलाकार सुकूलधर सेठिया, अमृता सिन्हा ,मया राम सिन्हा ,पंडरू सिन्हा, गुडु राम सिन्हा ,राजेश सिन्हा, वीरेंद्र सिन्हा , अजनू सेठिया, रोशन सिन्हा, पार्वती सिन्हा ,राज कुमारा सिन्हा ,सूखीत सिन्हा जीवन सेठिया, समस्त अन्य परिवार उपस्थित रहे
Monday, September 22, 2025
बहि बावड़ी माता मंदिर में शारदीय नवरात्रि में मनोकामना ज्योति प्रज्वलित किया गया
दंतेवाड़ा @ जिले भर में कवांर नवरात्र आरम्भ हो गया है जिले के जय माय बहि बावड़ी माता मंदिर (गुड़ी) घोटपाल कलार पारा में भी प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी शारदीय नवरात्रि पर्व पर कलश स्थापना ज्योति प्रज्वलित किया गया है। बही बावड़ी माता मंदिर के पुजारी नीलाधर सिन्हा ने पुराने समय मंदिर का इतिहास को जिक्र करते हुए कहा कि वे इस मंदिर के तीसरे नंबर के पुजारी हैं। इससे पहले उनके दादा पर जिम्मेदारी थी और पूजा अर्चना करते थे। बताया जाता है कि एक कराड पेड़ के छाल को निकाल कर ज़मीन को खोद कर बहुत गहरा हंडी के आकार गोल बनाकर पेड़ के छाल को ठक्कर 5 फीट अच्छी ताकत वाला रस्सी धनुष की तरह जमीन में दोनों तरफ एक कूटा रस्सी को बांधते हैं जिसमें सेंट्रल में छाल पर एक लकड़ी के दंडी को तीरे की तरह खड़े कर देते हैं जिससे रस्सी को बजाने पर बाजा की तरह बजता है रोज रात को 10:11 बजे तकअपने पारा गांव में अपने धुन में नाचते थे उसी बीच हमारे बड़े पिताजी स्व मंधर कलार देवी चढ़ गया पास में रखा हुआ जलता हुआ अंगार को अपने हाथ में पकड़ लिया जिसे देखकर सभी नाचने वाले भागने लगे देवी स्वार होकर आ गया जानकार लोगों पूछे कि तुम कौन देवी हो बोले बोली मै बहि बावड़ी माता देवी हूं बोली तब से मंधर स्वर्गवास होने के बाद उनके पुत्र अर्जुन सिन्हा को 10 वर्ष की उम्र में देवी चढ़ता हैआज वर्तमान से पांच पीढी तक कलार परिवार के कुल देवी बहि बावड़ी माता को मानते आ रहे जिससे अपने परिवार को कुशल मंगल देवी रक्षा करती है प्रति वर्ष वार्षिक जात्रा भी होता है नवरात्रि में सबका मनोकामनाए पूर्ण होने के लिए कलश स्थापना करके तीसरा वर्ष होने जा रहा है जिससे मंदिर में पूरी तरह डिजिटल झालर से सज गया है रात्रि को बहुत सुंदर दृश्य दिखाई देता है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
1 comment:
जय माता दी 🙏🙏🙏
Post a Comment