कांकेर- जनजातीय समाज व सर्व हिन्दू समाज पर हो रहे धर्मांतरण एवं अत्याचार के विरुद्ध 8 फरवरी को धरना प्रदर्शन की तैयारी को लेकर आज सर्व हिन्दू समाज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया इस दौरान रामचरण कोर्राम , वीरेन्द्र श्रीवास्तव, विजय मंडावी सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे। इस अवसर पर बताया गया कि धर्मांतरण के द्वारा लगातार हिंदू संस्कृति पर कुठाराघात हो रहा है। जनजाति समाज के साथ-साथ अन्य सभी समाज इस कुचक्र का शिकार बन रहे हैं। अब यह स्थिति विस्फोटक हो गई है। आज संख्या बढ़ते ही धर्मांतरित हो चुके लोग हिंसा और प्राणघातक हमला करने लगे हैं। नारायणपुर में की गई घटना इसका प्रत्यक्ष प्रमाण है। हमारी संस्कृति और देश के विरुद्ध चल रहे इस भयानक षड़यंत्र के विरुद्ध खड़े होने का आह्वान हम समाज के सभी प्रमुख जागरूक नागरिकों से कर रहे हैं। इस अभियान को लेकर 8 फरवरी को पुराना बस स्टैंड में एक दिवसीय प्रदर्शन किया जाएगा।
No comments:
Post a Comment