Tuesday, April 4, 2023

दुनिया का विचित्र बालाजी की मूर्ति ,बड़ी संख्या भक्त पहुँच रहे बालजी देवरी गॉंव

आर के कश्यप
कांकेर जिले के तहसील सरोना के निकट ग्राम बालाजी देवरी में 6 अप्रैल दिन गुरुवार को हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम से मनाने की तैयारी की जा रही है । श्रद्धालुओं का मानना है कि महानदी के तट में प्राचीन बालजी की मूर्ति  विराजमान है जो दुनिया का सबसे विचित्र मूर्ति है जिसमें बालाजी का एक ही शिला में दोनों तरफ से दर्शन हो रहा है यहाँ लोगों आस्था है की सच्चे मन से प्रार्थना करने से उनकी मनोकामना पूर्ति भी हो रही है । और पिछले कुछ दिनों यहाँ पर बड़ी संख्या श्रद्धालु पहुँच रहे हैं। स्थानीय पुजारी मनोहर नेताम ने बताया कि इस मूर्ति की ऊंचाई पहले की अपेक्षा बढ़ती जा रही है वहीं इस मंदिर में स्वामी जगन्नाथ , गणेश जी और शिव लिंग की स्थापना है हालांकि पूर्वजों के अनुसार बालाजी मंदिर का जीर्णोद्धार  पहले कई बार हुआ है। जिसमे पुराने मंदिर का अस्तित्व आज भी मौजूद है।
बागेश्वर धाम सरकार के धीरेंद्र शास्त्री ने भी इसका किया था जिक्र


आज दुनिया में सबसे विख्यात बन चुके बागेश्वर धाम सरकार के  प्रमुख धीरेंद्र शास्त्री 2016- 17 में कांकेर शहर के रामनगर में स्थित भुवनेश्वरी मंदिर में आये थे उसी दौरान इस गांव के दो भक्त भानु नेताम और उनके मित्र भेषज जैन उनके पास पहुँचे तो उन्होंने इस विचित्र मूर्ति का जिक्र करते हुए बताया था कि वह शक्तिशाली है और मैं एक दिन दर्शन करने खुद आऊंगा हालांकि अब तक नहीं आये हैं लेकिन जिस तरह से भक्तों का तांता लग रहा है इससे भक्तों की उम्मीद बढ़ती जा रही है।
करोड़ो की संम्पति है जगन्नाथ बालजी मंदिर के नाम से लेकिन अब भी कुटिया में
जगन्नाथ बालजी मंदिर के नाम से बालाजी देवरी में 22 एकड़ जमीन है और इस जमीन की हर साल कलेक्टर कार्यालय में राजस्व विभाग के माध्यम से नीलामी होती है और इसकी राशि को राजकोष में जमा कर दिया जाता है। जबकि झोपड़ी में बना कर श्रद्धालु पूजा कर रहे हैं और प्रशासन ने अब तक यहाँ पर न पेयजल की व्यवस्था कराया और न बिजली की इसके लिए ग्रामीण हर सोमवार को लगने वाले जनदर्शन में ज्ञापन दिया है लेकिन अब तक कोई पहल नहीं किया गया है।

No comments: