Sunday, June 22, 2025

गुंडिचा" (मौसी- घर) परि सर में "जन सहयोग" द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया,,,,,

काँकेर । शहर तथा तथा प्रदेश की सुप्रसिद्ध समाजसेवी संस्था "जन सहयोग" द्वारा आने वाले "जय जगन्नाथ रथयात्रा" पर्व को ध्यान में रखते हुए आज जगन्नाथ जी की मौसी के घर (गुंडिचा मंदिर ) जनकपुर जाकर मंदिर तथा आसपास के परिसर की ज़ोरदार साफ़ सफ़ाई की गई। इस वर्ष भी भगवान जगन्नाथ 9 दिनों तक टेंट से बने हुए मंदिर में ही रहेंगे। क्योंकि पुराना गुंडिचा मंदिर अब अस्तित्व में नहीं है। कोरोना काल में भी रथ यात्रा के समय जगन्नाथ जी को प्रतीक रूप में परिक्रमा कराकर राजा पारा ही के मंदिर में एक कमरे को गुंडिचा मंदिर घोषित कर उस में प्रभु को 9 दिनों के लिए स्थापित किया गया था। इसके बाद वाले वर्षों में जनकपुर के गुंडिचा मंदिर की स्थिति जर्जर होने के कारण जगन्नाथ जी वहीं टेंट में ही विराजमान किए गए थे। 
इस वर्ष भी माहौल यही दिख रहा है, क्योंकि नये गुण्डिचा मंदिर के अस्तित्व में आने में अभी समय लगने वाला है। आज के इस स्वच्छता अभियान में उत्साह पूर्वक भाग लेने वालों में "जन सहयोग" के अध्यक्ष अजय पप्पू मोटवानी, सरस्वती कला मंच के अध्यक्ष मोहन सेनापति,भूतपूर्व सैनिक टेश्वर जैन , अनुराग उपाध्याय, नृपेंद्र सिंह ठाकुर, करण नेताम, बल्लू राम यादव, अजय पांडे, विनोद वाल्मीकि, दिन्नी निर्मलकर, देव कुमार नेताम तथा अलाउद्दीन ख़ान आदि सामाजिक कार्यकर्ताओं ने सक्रिय भाग लिया। गुंडिचा मंदिर परिसर की ज़ोरदार स्वच्छता देखकर आम जनता में प्रसन्नता है।

Thursday, June 19, 2025

आदिवासियों के सतत विकास हेतु धरती आबा अभियान चलाया जा रहा : विधायक नेताम


उत्तर बस्तर कांकेर, 19 जून 2025/ भारत सरकार के द्वारा जनजातियों के विकास एवं उत्थान हेतु धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान चलाया जा रहा है। इसके अंतर्गत राज्य स्तरीय जन जागरूकता सह लाभ संतृप्ति शिविर का आयोजन आज पीएम श्री नरहरदेव शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कांकेर के प्रांगण में किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में कांकेर विधायक श्री आशाराम नेताम उपस्थित थे। इस दौरान अभियान के तहत विभिन्न हितग्राहीमूलक योजनाओं के अंतर्गत सामग्री वितरित की गई।
उक्त शिविर में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए विधायक श्री नेताम ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के अवसर पर धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के माध्यम से आदिवासियों को विकास से जोड़ने का कार्य किया जा रहा है। उन्हें शासन की योजनाओं का लाभ दिलाने चिन्हांकित गांवों में शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। विधायक श्री नेताम ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी और मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय द्वारा आदिवासी क्षेत्रों में लगातार अभियान चलाकर शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने हेतु लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। आदिवासियों के आवास, स्वास्थ्य, शिक्षा तथा नियोजन की चिंता सरकार कर रही है, लेकिन इसके लिए उन्हें जागरूक होकर आगे आना होगा। इस अवसर पर कलेक्टर श्री निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर ने बताया कि धरती आबा अभियान के तहत पूरे राज्य में सबसे ज्यादा कांकेर जिले के गांवों को शामिल किया गया है। इसके अंतर्गत 13 मंत्रालयों में संचालित योजनाओं का अभिसरण किया गया है। उन्होंने ग्रामीणों को इस महत्वाकांक्षी अभियान का लाभ लेने की अपील की। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती किरण नरेटी और नगरपालिका कांकेर के अध्यक्ष श्री अरूण कौशिक ने भी अभियान के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए इसका लाभ लेने का अनुरोध किया। आदिवासी विकास विभाग के अपर संचालक श्री संजय गौड़ ने धरती आबा अभियान के तहत संचालित योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
शिविर में विभिन्न हितग्राहीमूलक योजनाओं के तहत ग्रामीणों को सामग्री एवं एफआरए पट्टे वितरित किए गए। नरहरपुर विकासखण्ड के ग्राम दबेना, भैंसमुंडी, गंवरसिल्ली और कुरालठेमली की ग्रामसभा को आयागुड़ी एवं देवगुड़ी निर्माण के लिए सामुदायिक वन अधिकार मान्यता पत्र वितरित किए गए। इसके अलावा मछली पालन विभाग द्वारा पांच मत्स्य कृषक श्री मुन्नालाल, पूरन सिंह, ज्ञान नेताम और नरेन्द्र कुमार को जाल हेतु 10-10 लाख रूपए के चेक वितरित किए गए। साथ ही श्री रमलू नेताम को आइस बॉक्स के लिए 06 हजार रूपए का चेक अतिथियों द्वारा प्रदाय किया गया। इसी तरह कृषि विभाग की ओर से ग्राम सिदेसर, टूराखार और भीरावाही के सात किसानों को 90 प्रतिशत के अनुदान पर रागी उत्पादन के लिए मिनी किट बांटे गए। इसके अलावा उद्यानिकी विभाग की ओर से ग्राम माटवाड़ा मोदी, ठेलकाबोड़ और भीरावाही के ग्रामीणों को निःशुल्क पौधे वितरित किया गया। शिविर में छात्रावास की विद्यार्थियों के द्वारा आदिवासी नृत्य का आकर्षक प्रदर्शन किया गया। उक्त शिविर में नरहरदेव स्कूल प्रांगण में विभिन्न विभागों द्वारा कैम्प लगाकर लोगों विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गई, साथ ही आधार कार्ड, जनधन बैंक खाता, आयुष्मान भारत कार्ड, सिकलसेल बीमारी की जांच, जाति प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, पीएम किसान सम्मान निधि, किसान क्रेडिट कार्ड आदि की जानकारी दी गई।
 इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती नरेटी द्वारा नशामुक्त भारत अभियान के तहत उपस्थित लोगों को संकल्प दिलाया गया। अवसर पर छत्तीसगढ़ मछुआ कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष श्री भरतलाल मटियारा, जिला पंचायत की उपाध्यक्ष श्रीमती तारा ठाकुर, एसडीएम कांकेर श्री अरूण वर्मा, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास सुश्री जया मनु सहित विभिन्न वार्डों के पार्षदगण और हितग्राही एवं नागरिकगण उपस्थित थे।
*राष्ट्रीय सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन का किया आगाज-*
स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रतिवर्ष 19 जून को विश्व सिकल सेल जागरूकता दिवस मनाया जाता है। इसी क्रम में धरती आबा अभियान के तहत आयोजित राज्य स्तरीय शिविर में राष्ट्रीय सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन का शुभारंभ किया गया। इस दौरान लोगों की सिकल सेल स्क्रीनिंग की गई, जिसमें से चिन्हांकित सिकल सेल रोगियों को निःशक्तता प्रमाण पत्र बनाया जा रहा है। इसी तारतम्य में विश्व सिकल सेल दिवस के अवसर पर गंगन जिरेन्द्र आयु 14 वर्ष पिता अशोक कुमार पता-वार्ड नं. 03 गोडरापारा बैजनपुरी भानुप्रतापपुर, भावेश चालकी आयु 18 वर्ष पिता स्व. नारायण चालकी पता-ग्राम सेलेगांव तह. भानुप्रतापपुर एवं हिरामया जैन आयु 06 वर्ष पिता रूपेन्द्र कुमार जैन पता-सेलेगांव तह. भानुप्रतापपुर को जिला पंचायत अध्यक्ष एवं कलेक्टर की उपस्थिति में विकलांगता प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।

भीम शक्ति सामाजिक संगठन के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष गढ़पाले का कांकेर आगमन

कांकेर.. भीम शक्ति सामाजिक संगठन छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष बनने के पश्चात संगठन के नवनियुक्त अध्यक्ष चकेश्वर बाबा गढ़पाले का प्रथम बार कांकेर आगमन हुआ इस अवसर पर समाज प्रमुखों एवं नगर वासियों ने चकेश्वर बाबा गढ़पाले का आत्मीय स्वागत किया कांकेर पहुंचने के बाद नव नियुक्त अध्यक्ष चकेश्वर गढ़पाले सर्वप्रथम जिला कलेक्ट्रेट स्थित बाबा साहेब अंबेडकर के प्रतिमा स्थल पहुंचे जहां उन्होंने बाबा साहब अंबेडकर को माल्यार्पण अर्पित किया तत्पश्चात उनका काफिला स्थानीय सर्किट हाउस पहुंच जहां समाज प्रमुखों एवं शहर के युवाओं ने बाबा साहब अंबेडकर अमर रहे संविधान की रक्षा कौन करेगा हम करेंगे हम करेंगे चाकेश्वर गढ़पाले जिंदाबाद की नारे लगाते हुए स्वागत करने रेस्ट हाउस के मीटिंग हॉल तक ले गए यह पहला यह पहला अवसर है जबकि भीम शक्ति सामाजिक संगठन के पद पर छत्तीसगढ़ के प्रथम अध्यक्ष के रूप में कांकेर शहर के किसी युवा को जवाबदारी सैपि गई है अपने स्वागत से अभिभूत भीम शक्ति सामाजिक संगठन के अध्यक्ष चकेश्वर गढ़पाले ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मेरे लिए सौभाग्य की बात है कि भीम शक्ति संगठन के प्रदेश अध्यक्ष के रूप में मेरी नियुक्ति हुई है पूर्णता सामाजिक संगठन के रूप में यह संगठन कार्य करता है जिसका मुख्य उद्देश्य डॉ बाबासाहेब अंबेडकर के विचारों पर देश के हर व्यक्ति को सामाजिक आर्थिक न्याय दिलाना है, मैं आपके माध्यम से यह भी बताना चाहता हूं कि यह सामाजिक संगठन अनुसूचित जाति जनजाति समाज पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक समुदाय के सामाजिक बदलाव के लिए कार्य करता है जिसे छत्तीसगढ़ राज्य में बहुत आगे लेकर जाना है, मेरे द्वारा इस पद पर रहते हुए संविधान के मुताबिक हर वर्ग के लोगों को न्याय मिले यह मेरा प्रयास होगा या बहुत बड़ी जवाबदारी है कार्यक्रम के प्रथम चरण में मेरा कांकेर प्रवास हुआ है बहुत जल्द पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश में इस संगठन का विस्तार कर अधिक से अधिक लोगों को जोड़ना तथा उन्हें मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराना यह मेरी प्रथम प्राथमिकता होगी समाज के वंचित वर्ग मजदूर किसान और महिलाओं को उचित न्याय मिले या भी मेरा प्रयास होगा इस अवसर पर कार्यक्रम में उपस्थित राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग के पूर्व सदस्य नितिन पोटाई ने कहा कि यदि मुंबई के पूर्व महापौर और राज्यसभा सांसद जैसे व्यक्ति के द्वारा यदि चकेश्वर गड़पाले जी को भीम शक्ति संगठन छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष के रूप में चुना गया है तो कहीं ना कहीं उनकी सोच होगी कि ऐसे युवाओं को आगे लाकर समाज सेवक क्षेत्र में काम लिया जा सके,श्री पोटाई ने आगे कहा कि गढ़पाले के पिता भी समाज सेवा के क्षेत्र में आगे रहे हैं आज उनकी स्पष्ट छाप चकेश्वर में देखा जा सकता है कार्यक्रम को समाज के प्रमुख बी आर नायक बीरबल गढ़पाले कौशल किशोर ऊके राजेंद्र बोरकर विशेश्वर मेश्राम सियो पोटाई सरजू शोरी लोकेश वशिष्ठ कमला गुप्ता और विष्णु नेताम ने संबोधित किया इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य मृदुला भास्कर पुरुषोत्तम पाटिल नीतीश तुरकर राजेश भास्कर महेश साहू अजय सिंह रेणु शिवंकित श्रीवास्तव तक्कू साहू खोमेंद्र उइके राजेन्द्र दुबे शेष गजबीए कमलेश कोमरा उदय नेताम आदर्श गुप्ता उमेश साहू सुबीर पोटाई जगदीश ध्रुव संजय मेश्राम अशोक उइके राधेश्याम रणवीर ललिता गायकवाड गोमती सलाम रवि गढ़वीरे मीनाक्षी शेंडे दुर्गा नायक सुशीला गढ़पाले पूर्णिमा गडकरी मनीषा रामटेके निशा रामटेके कुमेश्वर रामटेके आदित्य रामटेके विजेंद्र रामटेके चंचल तुरकर सहित सामाजिक बंधु एवं नगर के गणमान्य नागरिक शामिल रहे।