उत्तर बस्तर कांकेर, 19 जून 2025/ भारत सरकार के द्वारा जनजातियों के विकास एवं उत्थान हेतु धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान चलाया जा रहा है। इसके अंतर्गत राज्य स्तरीय जन जागरूकता सह लाभ संतृप्ति शिविर का आयोजन आज पीएम श्री नरहरदेव शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कांकेर के प्रांगण में किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में कांकेर विधायक श्री आशाराम नेताम उपस्थित थे। इस दौरान अभियान के तहत विभिन्न हितग्राहीमूलक योजनाओं के अंतर्गत सामग्री वितरित की गई।
उक्त शिविर में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए विधायक श्री नेताम ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के अवसर पर धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के माध्यम से आदिवासियों को विकास से जोड़ने का कार्य किया जा रहा है। उन्हें शासन की योजनाओं का लाभ दिलाने चिन्हांकित गांवों में शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। विधायक श्री नेताम ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी और मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय द्वारा आदिवासी क्षेत्रों में लगातार अभियान चलाकर शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने हेतु लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। आदिवासियों के आवास, स्वास्थ्य, शिक्षा तथा नियोजन की चिंता सरकार कर रही है, लेकिन इसके लिए उन्हें जागरूक होकर आगे आना होगा। इस अवसर पर कलेक्टर श्री निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर ने बताया कि धरती आबा अभियान के तहत पूरे राज्य में सबसे ज्यादा कांकेर जिले के गांवों को शामिल किया गया है। इसके अंतर्गत 13 मंत्रालयों में संचालित योजनाओं का अभिसरण किया गया है। उन्होंने ग्रामीणों को इस महत्वाकांक्षी अभियान का लाभ लेने की अपील की। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती किरण नरेटी और नगरपालिका कांकेर के अध्यक्ष श्री अरूण कौशिक ने भी अभियान के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए इसका लाभ लेने का अनुरोध किया। आदिवासी विकास विभाग के अपर संचालक श्री संजय गौड़ ने धरती आबा अभियान के तहत संचालित योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
शिविर में विभिन्न हितग्राहीमूलक योजनाओं के तहत ग्रामीणों को सामग्री एवं एफआरए पट्टे वितरित किए गए। नरहरपुर विकासखण्ड के ग्राम दबेना, भैंसमुंडी, गंवरसिल्ली और कुरालठेमली की ग्रामसभा को आयागुड़ी एवं देवगुड़ी निर्माण के लिए सामुदायिक वन अधिकार मान्यता पत्र वितरित किए गए। इसके अलावा मछली पालन विभाग द्वारा पांच मत्स्य कृषक श्री मुन्नालाल, पूरन सिंह, ज्ञान नेताम और नरेन्द्र कुमार को जाल हेतु 10-10 लाख रूपए के चेक वितरित किए गए। साथ ही श्री रमलू नेताम को आइस बॉक्स के लिए 06 हजार रूपए का चेक अतिथियों द्वारा प्रदाय किया गया। इसी तरह कृषि विभाग की ओर से ग्राम सिदेसर, टूराखार और भीरावाही के सात किसानों को 90 प्रतिशत के अनुदान पर रागी उत्पादन के लिए मिनी किट बांटे गए। इसके अलावा उद्यानिकी विभाग की ओर से ग्राम माटवाड़ा मोदी, ठेलकाबोड़ और भीरावाही के ग्रामीणों को निःशुल्क पौधे वितरित किया गया। शिविर में छात्रावास की विद्यार्थियों के द्वारा आदिवासी नृत्य का आकर्षक प्रदर्शन किया गया। उक्त शिविर में नरहरदेव स्कूल प्रांगण में विभिन्न विभागों द्वारा कैम्प लगाकर लोगों विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गई, साथ ही आधार कार्ड, जनधन बैंक खाता, आयुष्मान भारत कार्ड, सिकलसेल बीमारी की जांच, जाति प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, पीएम किसान सम्मान निधि, किसान क्रेडिट कार्ड आदि की जानकारी दी गई।
इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती नरेटी द्वारा नशामुक्त भारत अभियान के तहत उपस्थित लोगों को संकल्प दिलाया गया। अवसर पर छत्तीसगढ़ मछुआ कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष श्री भरतलाल मटियारा, जिला पंचायत की उपाध्यक्ष श्रीमती तारा ठाकुर, एसडीएम कांकेर श्री अरूण वर्मा, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास सुश्री जया मनु सहित विभिन्न वार्डों के पार्षदगण और हितग्राही एवं नागरिकगण उपस्थित थे।
*राष्ट्रीय सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन का किया आगाज-*
स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रतिवर्ष 19 जून को विश्व सिकल सेल जागरूकता दिवस मनाया जाता है। इसी क्रम में धरती आबा अभियान के तहत आयोजित राज्य स्तरीय शिविर में राष्ट्रीय सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन का शुभारंभ किया गया। इस दौरान लोगों की सिकल सेल स्क्रीनिंग की गई, जिसमें से चिन्हांकित सिकल सेल रोगियों को निःशक्तता प्रमाण पत्र बनाया जा रहा है। इसी तारतम्य में विश्व सिकल सेल दिवस के अवसर पर गंगन जिरेन्द्र आयु 14 वर्ष पिता अशोक कुमार पता-वार्ड नं. 03 गोडरापारा बैजनपुरी भानुप्रतापपुर, भावेश चालकी आयु 18 वर्ष पिता स्व. नारायण चालकी पता-ग्राम सेलेगांव तह. भानुप्रतापपुर एवं हिरामया जैन आयु 06 वर्ष पिता रूपेन्द्र कुमार जैन पता-सेलेगांव तह. भानुप्रतापपुर को जिला पंचायत अध्यक्ष एवं कलेक्टर की उपस्थिति में विकलांगता प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।