Thursday, June 19, 2025

भीम शक्ति सामाजिक संगठन के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष गढ़पाले का कांकेर आगमन

कांकेर.. भीम शक्ति सामाजिक संगठन छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष बनने के पश्चात संगठन के नवनियुक्त अध्यक्ष चकेश्वर बाबा गढ़पाले का प्रथम बार कांकेर आगमन हुआ इस अवसर पर समाज प्रमुखों एवं नगर वासियों ने चकेश्वर बाबा गढ़पाले का आत्मीय स्वागत किया कांकेर पहुंचने के बाद नव नियुक्त अध्यक्ष चकेश्वर गढ़पाले सर्वप्रथम जिला कलेक्ट्रेट स्थित बाबा साहेब अंबेडकर के प्रतिमा स्थल पहुंचे जहां उन्होंने बाबा साहब अंबेडकर को माल्यार्पण अर्पित किया तत्पश्चात उनका काफिला स्थानीय सर्किट हाउस पहुंच जहां समाज प्रमुखों एवं शहर के युवाओं ने बाबा साहब अंबेडकर अमर रहे संविधान की रक्षा कौन करेगा हम करेंगे हम करेंगे चाकेश्वर गढ़पाले जिंदाबाद की नारे लगाते हुए स्वागत करने रेस्ट हाउस के मीटिंग हॉल तक ले गए यह पहला यह पहला अवसर है जबकि भीम शक्ति सामाजिक संगठन के पद पर छत्तीसगढ़ के प्रथम अध्यक्ष के रूप में कांकेर शहर के किसी युवा को जवाबदारी सैपि गई है अपने स्वागत से अभिभूत भीम शक्ति सामाजिक संगठन के अध्यक्ष चकेश्वर गढ़पाले ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मेरे लिए सौभाग्य की बात है कि भीम शक्ति संगठन के प्रदेश अध्यक्ष के रूप में मेरी नियुक्ति हुई है पूर्णता सामाजिक संगठन के रूप में यह संगठन कार्य करता है जिसका मुख्य उद्देश्य डॉ बाबासाहेब अंबेडकर के विचारों पर देश के हर व्यक्ति को सामाजिक आर्थिक न्याय दिलाना है, मैं आपके माध्यम से यह भी बताना चाहता हूं कि यह सामाजिक संगठन अनुसूचित जाति जनजाति समाज पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक समुदाय के सामाजिक बदलाव के लिए कार्य करता है जिसे छत्तीसगढ़ राज्य में बहुत आगे लेकर जाना है, मेरे द्वारा इस पद पर रहते हुए संविधान के मुताबिक हर वर्ग के लोगों को न्याय मिले यह मेरा प्रयास होगा या बहुत बड़ी जवाबदारी है कार्यक्रम के प्रथम चरण में मेरा कांकेर प्रवास हुआ है बहुत जल्द पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश में इस संगठन का विस्तार कर अधिक से अधिक लोगों को जोड़ना तथा उन्हें मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराना यह मेरी प्रथम प्राथमिकता होगी समाज के वंचित वर्ग मजदूर किसान और महिलाओं को उचित न्याय मिले या भी मेरा प्रयास होगा इस अवसर पर कार्यक्रम में उपस्थित राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग के पूर्व सदस्य नितिन पोटाई ने कहा कि यदि मुंबई के पूर्व महापौर और राज्यसभा सांसद जैसे व्यक्ति के द्वारा यदि चकेश्वर गड़पाले जी को भीम शक्ति संगठन छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष के रूप में चुना गया है तो कहीं ना कहीं उनकी सोच होगी कि ऐसे युवाओं को आगे लाकर समाज सेवक क्षेत्र में काम लिया जा सके,श्री पोटाई ने आगे कहा कि गढ़पाले के पिता भी समाज सेवा के क्षेत्र में आगे रहे हैं आज उनकी स्पष्ट छाप चकेश्वर में देखा जा सकता है कार्यक्रम को समाज के प्रमुख बी आर नायक बीरबल गढ़पाले कौशल किशोर ऊके राजेंद्र बोरकर विशेश्वर मेश्राम सियो पोटाई सरजू शोरी लोकेश वशिष्ठ कमला गुप्ता और विष्णु नेताम ने संबोधित किया इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य मृदुला भास्कर पुरुषोत्तम पाटिल नीतीश तुरकर राजेश भास्कर महेश साहू अजय सिंह रेणु शिवंकित श्रीवास्तव तक्कू साहू खोमेंद्र उइके राजेन्द्र दुबे शेष गजबीए कमलेश कोमरा उदय नेताम आदर्श गुप्ता उमेश साहू सुबीर पोटाई जगदीश ध्रुव संजय मेश्राम अशोक उइके राधेश्याम रणवीर ललिता गायकवाड गोमती सलाम रवि गढ़वीरे मीनाक्षी शेंडे दुर्गा नायक सुशीला गढ़पाले पूर्णिमा गडकरी मनीषा रामटेके निशा रामटेके कुमेश्वर रामटेके आदित्य रामटेके विजेंद्र रामटेके चंचल तुरकर सहित सामाजिक बंधु एवं नगर के गणमान्य नागरिक शामिल रहे।

No comments: