कांकेर@ कलेक्टर-जिला उ.ब कांकेर निलेश कुमार महादेव क्षीरसागर के निर्देशानुसार एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी-डॉ.महेश सांडया के मार्गदर्शन में " राष्ट्रीय बालिका दिवस " के अवसर पर 24 जनवरी 2025 को जिलास्तर एवं विकासखण्ड स्तर पर बालिकाओं एवं आम लोगों को जागरूक करने हेतु अनेक कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिसके अंतर्गत ही जिलास्तर पर शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर में " राष्ट्रीय बालिका दिवस " के थीम पर छात्राओं के लिए रंगोली,चित्रकला एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें बालिकाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
इस दौरान तीनों प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली बालिकाओं को पुरस्कृत भी किया गया।साथ जी.एन.एम प्रशिक्षण केंद्र-कांकेर में राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया गया।इस दौरान सहायक जिला नोडल अधिकारी एवं प्रभारी जिला आर.एम.एन.सी.एच सलाहकार श्री राज सिंह मण्डावी ने दोनों संस्थाओं से समन्वय स्थापित करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान दिया।साथ ही दानों कार्यक्रमों के सफल आयोजन में श्रीमती अंजना श्रीवास्तव, प्राचार्य-शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एवं श्रीमती सुरीला जैन, प्राचार्य-जी.एन.एम प्रशिक्षण केंद्र-कांकेर का विषेश योगदान रहा।
No comments:
Post a Comment