तीन दिवस मनाया गया वार्षिक उत्सव
महाविद्यालय सरोना मे तीन दिन तक वार्षिक उत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान विभिन्न खेलों का भी आयोजन किया गया। जिसमें कब्बड्डी, वॉलीबॉल, बैडमिंटन, कुर्सी दौड़, गोला फेंक, रस्सी खींच, शतरंज, तवा फेंक, कक्षा की सजावट, रंगोली सजावट, और कबाड़ से सजावट जैसे भव्य खेलों का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य रूप से कब्बड्डी और वॉलीबाल मे कप्तान दया सागर सरोज की टीम विजयी हुई। वहीं मनीष साहू को सबसे ज्यादा 15 मैडल मिला। कक्षा की सजवट मे बीएससी तृतीय वर्ष ने प्रथम पुरस्कार हासिल किया। रंगोली और कबाड़ से जुगाड़ मे बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा ख़ुशी गोलछा को बेस्ट पुरस्कार दिया गया। सभी विजेताओं समापन कार्यक्रम मे गोल्ड,सिल्वर मैडल तथा प्रमाण पत्र के साथ सम्मानित किया गया।
सम्मिनीय अतिथि रहे मौजूद
समापन कार्यक्रम मे मुख्य रूप से विधायक आशाराम नेताम, जिला पंचायत सदस्य तारा ठाकुर मोहन नेताम, हीरा मरकाम, टिकेश्वर सिन्हा, यशवंत सुरोजिया, चिंतामणी रामटेके, भरत निषाद, जीवन नेताम, अशोक निषाद, संजय गोलछा, पूर्व विधार्थी नीलेश गोलछा, अजय नेताम, और समस्त महाविद्यालय का स्टाफ सहित गणमान्य लोग उपस्थित रहे। सभी छात्र छात्राओं के लिये खीर पूड़ी और भोजन का व्यवस्था किया गया था।
No comments:
Post a Comment