(जगदलपुर )नई दिल्ली में दिनांक 3 से 8 जनवरी के मध्य होने वाली नेशनल सिविल सर्विसेज बैडमिंटन प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ के नेशनल स्पोर्ट्स बोर्ड के द्वारा कोंडागांव 16दिसंबर को कोंडागांव में चयन स्पर्धा का आयोजन किया गया। इस चयन स्पर्धा में चयनित खिलाड़ी दिल्ली में होने वाली नेशनल बैडमिंटन प्रतियोगिता में भाग लेंगे। बस्तर के जिन खिलाड़ियों का चयन नेशनल के लिए हुआ है उनके नाम इस प्रकार हैं। बी. एस.ध्रुव प्रभारी अधिकारी केन्द्रीय सूचना ब्यूरो हेमंत भगत , ज्वाइंट डायरेक्टर आईटी, नेशनल इंफर्मेटिक सेंटर कोंडागांव। इन दोनों खिलाड़ियों ने अपने प्रतिद्वंद्वियों को हराकर बस्तर का परचम लहराया और आर.एस.बी.एस.रायपुर की टीम में जगह बनाकर बस्तर को गौरवान्वित किया।
बैडमिंटन संघ के समस्त पदाधिकारियों और वरिष्ठ खिलाड़ियों ने दोनों को बधाई दी है और अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की है।
No comments:
Post a Comment