आरोपी को तावरेकेरे जिला बैंगलुरू कर्नाटक से लाकर गिरफ्तार
वर्ष 2020 में फेसबुक के माध्यम से पीड़िता को हुआ था उत्तरप्रदेश के आरोपी लड़का से प्यार
आरोपी शादी के लिये टालमटोल करने पर पीड़िता जिला कोरबा के कोतवाली थाना में कि थी रिपोर्ट
पुलिस के अनुसार पीड़िता ने थाना कोतवाली जिला कोरबा में लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि आरोपी विकास सिंह उत्तरप्रदेश के साथ वर्ष 2020 में फेसबुक के माध्यम से जान पहचान होना। बातचीत एवं मिलने-जुलने से धीरे-धीरे दोनों में प्रेम प्रसंग होने के कारण दोनों विवाह करने के लिये तैयार हो गये यह बात आरोपी के घर वाले भी जानते थे। जुलाई 2023 में आरोपी एवं पीड़िता दोनों डोंगरगढ़ मंदिर आये थे जहां स्थित लॉज में 02 दिन के लिये रूके थे उसी दौरान आरोपी पीड़िता से शादी करने का झांसा देकर पीड़िता के साथ पहली बार शारीरिक संबंध बनाया। बाद में आरोपी किसी कहासूनी बात को लेकर पीड़िता से लड़ाई-झगड़ा करने लगा एवं शादी से टाल-मटोल करने लगा। रिपोर्ट पर थाना कोतवाली जिला कोरबा में अपराध पंजीबद्ध कर असल मूल घटना थाना डोंगरगढ़ क्षेत्र होने से प्रकरण की डायरी अग्रिम विवेचना कार्यवाही किया गया
आरोपी कर्नाटक राज्य के बैंगलुरू में होने का पता चलने पर प्रकरण के गंभीरता को देखते हुये आरोपी के पता तलाश हेतु पुलिथा बैंगलुरू से आरोपी को पकड़कर थाना डोंगरगढ़ लाकर गिरफ्तार कर लाया गया।
No comments:
Post a Comment