Monday, November 3, 2025

“कुर्सी के लोभ में उड़ा प्रोटोकॉल — कांकेर राज्योत्सव में भाजपाइयों का कब्जा, विधायक और अधिकारियों को करना पड़ा एडजस्ट”

कांकेर @ छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर कांकेर में आयोजित राज्योत्सव के शुभारंभ कार्यक्रम में उस वक्त अव्यवस्था का नजारा देखने को मिला, जब कुर्सी के लोभ में प्रोटोकॉल की परवाह तक नहीं की गई। कार्यक्रम के दौरान मंच के सामने अतिथियों के लिए आरक्षित सीटों पर कुछ भाजपाई नेताओं ने पहले ही कब्जा जमा लिया, जिसके चलते विधायक, कलेक्टर, एसपी और पूर्व विधायक जैसे विशिष्ट अतिथियों को कम जगह में एडजस्ट होकर बैठना पड़ा।
बता दें स्थिति इतनी असहज हो गई कि दो सीटर बेंच पर तीन-तीन लोगों को बैठना पड़ा। मंच में सामने पायदान पर बैठने के चक्कर में पूरे कार्यक्रम की गरिमा पर सवाल खड़ा कर दिया। दर्शकों और आम नागरिकों में यह चर्चा का विषय बन गया। 
गौरतलब है कि राजनीतिक गलियारों में यह भी चर्चा रही कि सरकार चाहे भाजपा की कांग्रेस  या किसी अन्य दल की  राजनीति कार्यक्रमों में अक्सर ऐसा ही हाल रहता है, जहां सामने की कुर्सी पाने की चाह में प्रोटोकॉल की मर्यादा पीछे छूट जाती है। राज्योत्सव जैसा गरिमामय आयोजन, जहां जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी बड़ी संख्या में मौजूद थे, वहां सीट व्यवस्था की गड़बड़ी और कुर्सी के प्रति दिखा लोभ पूरे कार्यक्रम पर हावी रहा। तब तक यह दृश्य कैमरों में कैद होकर सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका था।

Sunday, November 2, 2025

जन सहयोग समाजसेवियों में आश्चर्य और प्रसन्नता दोनों का माहौल बन गया


कांकेर। समाजसेवा के क्षेत्र में सक्रिय संगठन "जन सहयोग" द्वारा रविवार को विद्युत कार्यालय परिसर में चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान के दौरान एक प्रेरणादायी दृश्य देखने को मिला। अभियान के बीच अचानक पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष जितेंद्र सिंह ठाकुर स्वयं पहुंच गए और फावड़ा उठाकर श्रमदान में जुट गए।

इस अप्रत्याशित सहभागिता से मौके पर मौजूद समाजसेवियों में आश्चर्य और प्रसन्नता दोनों का माहौल बन गया। संगठन के अध्यक्ष अजय (पप्पू) मोटवानी और उपस्थित समाजसेवकों ने पूर्व अध्यक्ष का स्वागत किया।

पूर्व पालिकाध्यक्ष ठाकुर ने कहा — “जन सहयोग द्वारा संचालित स्वच्छता और सामाजिक सेवा के कार्य सराहनीय हैं। समाजहित के ऐसे प्रयासों में हमारा सहयोग हमेशा रहेगा, जब भी बुलाया जाएगा हम उपस्थित रहेंगे।”

अभियान के दौरान वर्षों से जमा कचरे की पूरी सफाई की गई और पुराने बोरिंग नल को भी पुनः चालू किया गया, जिससे अब आसपास के लोग आसानी से पानी ले सकेंगे।

विशेष रूप से उल्लेखनीय रहा कि लंबे समय से अस्वस्थ चल रहे वरिष्ठ समाजसेवी संत कुमार रजक भी करीब एक वर्ष बाद स्वस्थ होकर इस अभियान में शामिल हुए और श्रमदान किया।

आज के इस अभियान में अध्यक्ष अजय (पप्पू) मोटवानी और पूर्व पालिकाध्यक्ष जितेंद्र सिंह ठाकुर के साथ-साथ भूतपूर्व सैनिक टेश्वर जैन, धर्मेंद्र देव, जितेंद्र प्रताप देव, आर.बी.एस. बघेल (उद्यान विकास अधिकारी), ओमकार देव, करण नेताम, संजय कुंजाम और संत कुमार रजक जैसे वरिष्ठ समाजसेवियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।

 नगरवासियों ने इस जनसेवा अभियान की सराहना करते हुए “जन सहयोग” टीम के प्रति आभार जताया।