Tuesday, February 21, 2023

देवडोंगर में मनाया गया शाला वार्षिक उत्सव,सांस्कृतिक कार्यक्रमों की हुई शानदार प्रस्तुति


कांकेर(दुधावा) ------ शासकीय प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला देवड़ोंगर , संकुल शामतारा , विकासखंड नरहरपुर में शाला वार्षिक उत्सव मनाया गया , साथ ही पूर्व पदस्थ समस्थ सेवानिवृत्त प्रधान पाठकों का सम्मान किया गया , कक्षा 5वीं एवं कक्षा 8 वीं के बच्चों का विदाई समारोह का भी आयोजन किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समस्त पूर्व प्रधान पाठक एवं अध्यक्षता सरपंच ग्राम श्रीमती लोकेश्वरी ठाकुर , उपसरपंच प्रभा यादव ,  विशिष्ट अतिथि रामसुख पटेल , ग्राम पटेल दिलदार मरकाम , एवं ग्राम के सभी पालक उपस्थित रहे । सभी अतिथियों का गाजे बाजे के साथ पुष्प वर्षा करते हुए विद्यालय प्रांगण में स्वागत किया गया । कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती के छायाचित्र पर पूजा अर्चना  करके प्रारंभ किया गया । 
स्वागत गीत के साथ “अतिथि देवो भव”  को चरितार्थ किया गया । माध्यमिक शाला में पदस्थ सेवानिवृत्त प्रधान पाठकों को साल , श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया । बच्चों के द्वारा  एक से बढ़कर एक शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया जिसने सभी दर्शकों का मन मोह लिया । English रोल प्ले बच्चों के द्वारा प्रस्तुत किया गया । विज्ञान विषय के माडलों का भी प्रदर्शनी आयोजित की गई जिसे पालकों के द्वारा प्रशंसा की गई । कार्यक्रम का संचालन कक्षा छठवी के बच्चों गौरव कुमार सरोज द्वारा हिन्दी में कुमारी तुलसी रॉय द्वारा अंग्रेज़ी में किया गया । अतिथियों के लिए स्वल्पाहार एवं भोजन की व्यवस्था की गई थी । संकुल शामतारा अन्तर्गत सभी शालाओं के प्रधान पाठकों का भी सम्मान किया गया ।
 कार्यक्रम के सफल आयोजन में संकुल समन्वयक मनोज जैन , संकुल समन्वयन अभनपुर भूपेन्द्र गंगबेर , प्रधान पाठक सी आर सिन्हा , सुनील ध्रुव , संत राम ठाकुर , ममता अमला एवं  खेमन सुरोजिया का योगदान रहा । कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन श्री सी आर सिन्हा , प्रधान पाठक शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला देवडोंगर द्वारा किया गया ।

No comments: