Friday, July 18, 2025

दुधावा पुलिस ने जागरूकता एवं यातायात नियमों के प्रति सजग रहने व ड्राइविंग लाइसेंस शिविर का आयोजन किया



कांकेर @  उमनि एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आई के एलिसेला एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिनेश सिन्हा ,उप पुलिस अधीक्षक  अविनाश ठाकुर के निर्देशानुसार की जिले के अंतिम व्यक्ति तक शासन की योजना की जानकारी हो ।लोगो को सहूलियत देकर उनके काम पूरे हो। दुधावा चौकी पुलिस द्वारा ग्राम पंचायत धनोरा के सहयोग से आरटीओ कांकेर से समन्वय स्थापित कर जिले के अंतिम छोर में नवयुवकों ग्रामीणों को ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने शिविर का आयोजन किया। 
शिविर का लाभ उठाने बहुत अधिक संख्या में ग्रामीण युवक युवतियों ग्राम धनोरा आकर अपना ड्राइविंग लाइसेंस बनाया। लर्निंग लाइसेंस वितरण किया गया।कार्यक्रम में चौकी प्रभारी निरीक्षक योगेंद्र वर्मा ,सहायक उप निरीक्षक छत्र पाल साहू, उपसरपंच धनोरा मुकेश राय, सरपंच दूधवा, सरपंच बिहावपारा एवं चंद्रभान साहू उपस्थित रहे।

मारपीट कर लूट करने वाले आरोपी को भेजा गया जेल

कांकेर @ जिले के दुधावा चौकी के अपराध क्रमांक 73/2025 धारा 296,309(4),3(5) बीएनएस अनुसार  प्रार्थिया दुर्गा बाई ने चौकी आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 17.07.25 को दोपहर में शुभम मरकाम, और उसके साथी द्वारा दुर्गाबाई के दुकान में आकर धमका कर शराब पीने के लिए पैसों की मांग किए मना करने पर हाथ मुक्का और डंडा से मारपीट कर उसके दुकान से 2500 रुपए लूट लिए दुकान में तोड़ फोड़ कर करने से 3000 का नुकसान भी हुआ।
प्रार्थीया के बताए आरोपी को पता तलाश करने पर अपराध स्वीकार करने एवं लूट किए गए 2500 रुपए को दोस्तो के साथ शराब पीने में खर्चा करने बताने से शुभम मरकाम को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। आरोपी अन्य मामले शु भम मरकाम पूर्व में भी जेल जा चुका है।

Sunday, July 6, 2025

जन सहयोग"संस्था ने वन विभाग से सहयोग प्राप्त सैकड़ों पौधों का वितरण किया,,,


  
 काँकेर । सुप्रसिद्ध समाज सेवी संगठन "जन सहयोग" को आज वन विभाग का भी सहयोग मिला जिसके फल स्वरूप शहर में सैकड़ों पौधों का निःशुल्क वितरण किया गया । उल्लेखनीय है कि वन विभाग द्वारा 1 जुलाई से वन महोत्सव मनाया जा रहा है, जिसका मुख्य कार्यक्रम वृक्षा- रोपण तथा पौधा वितरण है। आज यह पवित्र कार्य जन- सहयोग तथा वन विभाग ने मिलकर किया। इसमें भूतपूर्व सैनिकों का भी सहयोग रहा। सुबह सवेरे से ही "जन सहयोग" तथा वन विभाग की टीम शहर के मुख्य मार्गो के भ्रमण पर निकल पड़ी और जो भी नागरिक संपर्क में आते गए, सबको फलदार, छायादार वृक्षों के पौधे सप्रेम भेंट किए गए तथा उनसे इन पौधों की रक्षा का वादा भी लिया गया।

 शहर वासियों ने बड़ी प्रसन्नता के साथ पौधों के उपहार ग्रहण किया और "जनसहयोग" तथा वन विभाग को धन्यवाद दिया। आज के इस कार्यक्रम में वन विभाग की ओर से चेतन राव पवार, हिमालय खड़हा, हेमंत वट्टी, दीपक, ताराचंद्र तथा देवनारायण ने भाग लिया।अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद जिला कांकेर टी के जैन सोमेश यादव ,मनीष दुबे,कौशल सिंन्हा उपस्थित थे , जन- सहयोग के संरक्षक नरेंद्र दवे वकील साहब, अध्यक्ष अजय पप्पू मोटवानी के अलावा बल्लू राम यादव ,डॉक्टर श्याम देव, धर्मेंद्र देव ,जितेंद्र तिवारी, प्रवीण गुप्ता, करण नेताम ,शैलेंद्र देहारी, भूपेंद्र यादव, सागर देव, बसंत प्रधान, आदि वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ताओं ने पूर्ण उत्साह के साथ पौधा वितरण कार्यक्रम में भाग लिया। निःशुल्क पौधा वितरण से आम जनता में बहुत प्रसन्नता है क्योंकि अनेक व्यापारी बाहर से पौधे लाकर बहुत महंगे दामों में शहर में बेचते हैं ,जिन्हें खरीदना हर किसी के बस की बात नहीं होती। आशा की जाती है कि जन सहयोग तथा वन विभाग के इस निःशुल्क पौधा वितरण कार्यक्रम से जनता में जागरूकता आएगी और लोग पेड़ों को बचाने तथा पर्यावरण की सुरक्षा हेतु सकारात्मक प्रयास करेंगे।

Saturday, July 5, 2025

दंडवत यात्रिक साधु बाबा का पप्पू मोटवानी को आशीर्वाद

काँकेर । सुप्रसिद्ध समाजसेवी संगठन "जन सहयोग" के अध्यक्ष अजय पप्पू मोटवानी को एक महान साधु बाबा से आशीर्वाद प्राप्त हुआ है ,जो गंगोत्री धाम से गंगाजल लेकर कन्याकुमारी तक की दंडवत प्रणाम यात्रा पर निकले हुए हैं । इनका संकल्प है कि गंगोत्री के अति पावन जल से भारत क पवित्र धाम रामेश्वरम पहुंचकर शिव जी का जलाभिषेक करेंगे। अनेक तीर्थ स्थानों से होती हुई उनकी यात्रा लगभग 2000 किलोमीटर तक चलेगी ,जिसका आधा भाग उन्होंने तय कर लिया है और काँकेर पहुंच चुके हैं । अब तक की यात्रा दंडवत चलते हुए 25 माह में तय हुई है और रामेश्वरम तथा कन्याकुमारी पहुंचने तक 2 वर्ष और अधिक लगने की संभावना है लेकिन साधु बाबा का संकल्प अत्यंत दृढ़ है, वे इसे पूर्ण करके ही वापस लौटेंगे। बाबा का नाम भूपेंद्र दास जी महाराज है और वह बैजनाथ धाम के रहने वाले हैं। उल्लेखनीय है कि गत वर्ष भी साधु बाबाओं का एक दल दंडवत प्रणाम यात्रा करते हुए काँकेर से गुज़रा था लेकिन इस वर्ष काँकेर पधारने वाले भूपेंद्र दास महाराज वृद्धावस्था में भी अकेले ही दंडवत यात्रा कर रहे हैं।
 "जन सहयोग"अध्यक्ष अजय पप्पू मोटवानी ने अपने जन सहयोग के साथी सामाजिक कार्यकर्ता करण नेताम के साथ बाबा के पुण्य दर्शन करते हुए उनके साथ बड़ी देर तक चर्चा की और उनसे आशीर्वाद भी प्राप्त किया। तात्कालिक आवश्यक सहयोग के विषय में पूछने पर बाबा ने बड़ी विनम्रता से कुछ सहयोग मांगा, जो उन्हें तत्काल प्रदान किया गया।

Sunday, June 22, 2025

गुंडिचा" (मौसी- घर) परि सर में "जन सहयोग" द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया,,,,,

काँकेर । शहर तथा तथा प्रदेश की सुप्रसिद्ध समाजसेवी संस्था "जन सहयोग" द्वारा आने वाले "जय जगन्नाथ रथयात्रा" पर्व को ध्यान में रखते हुए आज जगन्नाथ जी की मौसी के घर (गुंडिचा मंदिर ) जनकपुर जाकर मंदिर तथा आसपास के परिसर की ज़ोरदार साफ़ सफ़ाई की गई। इस वर्ष भी भगवान जगन्नाथ 9 दिनों तक टेंट से बने हुए मंदिर में ही रहेंगे। क्योंकि पुराना गुंडिचा मंदिर अब अस्तित्व में नहीं है। कोरोना काल में भी रथ यात्रा के समय जगन्नाथ जी को प्रतीक रूप में परिक्रमा कराकर राजा पारा ही के मंदिर में एक कमरे को गुंडिचा मंदिर घोषित कर उस में प्रभु को 9 दिनों के लिए स्थापित किया गया था। इसके बाद वाले वर्षों में जनकपुर के गुंडिचा मंदिर की स्थिति जर्जर होने के कारण जगन्नाथ जी वहीं टेंट में ही विराजमान किए गए थे। 
इस वर्ष भी माहौल यही दिख रहा है, क्योंकि नये गुण्डिचा मंदिर के अस्तित्व में आने में अभी समय लगने वाला है। आज के इस स्वच्छता अभियान में उत्साह पूर्वक भाग लेने वालों में "जन सहयोग" के अध्यक्ष अजय पप्पू मोटवानी, सरस्वती कला मंच के अध्यक्ष मोहन सेनापति,भूतपूर्व सैनिक टेश्वर जैन , अनुराग उपाध्याय, नृपेंद्र सिंह ठाकुर, करण नेताम, बल्लू राम यादव, अजय पांडे, विनोद वाल्मीकि, दिन्नी निर्मलकर, देव कुमार नेताम तथा अलाउद्दीन ख़ान आदि सामाजिक कार्यकर्ताओं ने सक्रिय भाग लिया। गुंडिचा मंदिर परिसर की ज़ोरदार स्वच्छता देखकर आम जनता में प्रसन्नता है।

Thursday, June 19, 2025

आदिवासियों के सतत विकास हेतु धरती आबा अभियान चलाया जा रहा : विधायक नेताम


उत्तर बस्तर कांकेर, 19 जून 2025/ भारत सरकार के द्वारा जनजातियों के विकास एवं उत्थान हेतु धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान चलाया जा रहा है। इसके अंतर्गत राज्य स्तरीय जन जागरूकता सह लाभ संतृप्ति शिविर का आयोजन आज पीएम श्री नरहरदेव शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कांकेर के प्रांगण में किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में कांकेर विधायक श्री आशाराम नेताम उपस्थित थे। इस दौरान अभियान के तहत विभिन्न हितग्राहीमूलक योजनाओं के अंतर्गत सामग्री वितरित की गई।
उक्त शिविर में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए विधायक श्री नेताम ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के अवसर पर धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के माध्यम से आदिवासियों को विकास से जोड़ने का कार्य किया जा रहा है। उन्हें शासन की योजनाओं का लाभ दिलाने चिन्हांकित गांवों में शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। विधायक श्री नेताम ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी और मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय द्वारा आदिवासी क्षेत्रों में लगातार अभियान चलाकर शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने हेतु लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। आदिवासियों के आवास, स्वास्थ्य, शिक्षा तथा नियोजन की चिंता सरकार कर रही है, लेकिन इसके लिए उन्हें जागरूक होकर आगे आना होगा। इस अवसर पर कलेक्टर श्री निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर ने बताया कि धरती आबा अभियान के तहत पूरे राज्य में सबसे ज्यादा कांकेर जिले के गांवों को शामिल किया गया है। इसके अंतर्गत 13 मंत्रालयों में संचालित योजनाओं का अभिसरण किया गया है। उन्होंने ग्रामीणों को इस महत्वाकांक्षी अभियान का लाभ लेने की अपील की। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती किरण नरेटी और नगरपालिका कांकेर के अध्यक्ष श्री अरूण कौशिक ने भी अभियान के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए इसका लाभ लेने का अनुरोध किया। आदिवासी विकास विभाग के अपर संचालक श्री संजय गौड़ ने धरती आबा अभियान के तहत संचालित योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
शिविर में विभिन्न हितग्राहीमूलक योजनाओं के तहत ग्रामीणों को सामग्री एवं एफआरए पट्टे वितरित किए गए। नरहरपुर विकासखण्ड के ग्राम दबेना, भैंसमुंडी, गंवरसिल्ली और कुरालठेमली की ग्रामसभा को आयागुड़ी एवं देवगुड़ी निर्माण के लिए सामुदायिक वन अधिकार मान्यता पत्र वितरित किए गए। इसके अलावा मछली पालन विभाग द्वारा पांच मत्स्य कृषक श्री मुन्नालाल, पूरन सिंह, ज्ञान नेताम और नरेन्द्र कुमार को जाल हेतु 10-10 लाख रूपए के चेक वितरित किए गए। साथ ही श्री रमलू नेताम को आइस बॉक्स के लिए 06 हजार रूपए का चेक अतिथियों द्वारा प्रदाय किया गया। इसी तरह कृषि विभाग की ओर से ग्राम सिदेसर, टूराखार और भीरावाही के सात किसानों को 90 प्रतिशत के अनुदान पर रागी उत्पादन के लिए मिनी किट बांटे गए। इसके अलावा उद्यानिकी विभाग की ओर से ग्राम माटवाड़ा मोदी, ठेलकाबोड़ और भीरावाही के ग्रामीणों को निःशुल्क पौधे वितरित किया गया। शिविर में छात्रावास की विद्यार्थियों के द्वारा आदिवासी नृत्य का आकर्षक प्रदर्शन किया गया। उक्त शिविर में नरहरदेव स्कूल प्रांगण में विभिन्न विभागों द्वारा कैम्प लगाकर लोगों विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गई, साथ ही आधार कार्ड, जनधन बैंक खाता, आयुष्मान भारत कार्ड, सिकलसेल बीमारी की जांच, जाति प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, पीएम किसान सम्मान निधि, किसान क्रेडिट कार्ड आदि की जानकारी दी गई।
 इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती नरेटी द्वारा नशामुक्त भारत अभियान के तहत उपस्थित लोगों को संकल्प दिलाया गया। अवसर पर छत्तीसगढ़ मछुआ कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष श्री भरतलाल मटियारा, जिला पंचायत की उपाध्यक्ष श्रीमती तारा ठाकुर, एसडीएम कांकेर श्री अरूण वर्मा, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास सुश्री जया मनु सहित विभिन्न वार्डों के पार्षदगण और हितग्राही एवं नागरिकगण उपस्थित थे।
*राष्ट्रीय सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन का किया आगाज-*
स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रतिवर्ष 19 जून को विश्व सिकल सेल जागरूकता दिवस मनाया जाता है। इसी क्रम में धरती आबा अभियान के तहत आयोजित राज्य स्तरीय शिविर में राष्ट्रीय सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन का शुभारंभ किया गया। इस दौरान लोगों की सिकल सेल स्क्रीनिंग की गई, जिसमें से चिन्हांकित सिकल सेल रोगियों को निःशक्तता प्रमाण पत्र बनाया जा रहा है। इसी तारतम्य में विश्व सिकल सेल दिवस के अवसर पर गंगन जिरेन्द्र आयु 14 वर्ष पिता अशोक कुमार पता-वार्ड नं. 03 गोडरापारा बैजनपुरी भानुप्रतापपुर, भावेश चालकी आयु 18 वर्ष पिता स्व. नारायण चालकी पता-ग्राम सेलेगांव तह. भानुप्रतापपुर एवं हिरामया जैन आयु 06 वर्ष पिता रूपेन्द्र कुमार जैन पता-सेलेगांव तह. भानुप्रतापपुर को जिला पंचायत अध्यक्ष एवं कलेक्टर की उपस्थिति में विकलांगता प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।

भीम शक्ति सामाजिक संगठन के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष गढ़पाले का कांकेर आगमन

कांकेर.. भीम शक्ति सामाजिक संगठन छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष बनने के पश्चात संगठन के नवनियुक्त अध्यक्ष चकेश्वर बाबा गढ़पाले का प्रथम बार कांकेर आगमन हुआ इस अवसर पर समाज प्रमुखों एवं नगर वासियों ने चकेश्वर बाबा गढ़पाले का आत्मीय स्वागत किया कांकेर पहुंचने के बाद नव नियुक्त अध्यक्ष चकेश्वर गढ़पाले सर्वप्रथम जिला कलेक्ट्रेट स्थित बाबा साहेब अंबेडकर के प्रतिमा स्थल पहुंचे जहां उन्होंने बाबा साहब अंबेडकर को माल्यार्पण अर्पित किया तत्पश्चात उनका काफिला स्थानीय सर्किट हाउस पहुंच जहां समाज प्रमुखों एवं शहर के युवाओं ने बाबा साहब अंबेडकर अमर रहे संविधान की रक्षा कौन करेगा हम करेंगे हम करेंगे चाकेश्वर गढ़पाले जिंदाबाद की नारे लगाते हुए स्वागत करने रेस्ट हाउस के मीटिंग हॉल तक ले गए यह पहला यह पहला अवसर है जबकि भीम शक्ति सामाजिक संगठन के पद पर छत्तीसगढ़ के प्रथम अध्यक्ष के रूप में कांकेर शहर के किसी युवा को जवाबदारी सैपि गई है अपने स्वागत से अभिभूत भीम शक्ति सामाजिक संगठन के अध्यक्ष चकेश्वर गढ़पाले ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मेरे लिए सौभाग्य की बात है कि भीम शक्ति संगठन के प्रदेश अध्यक्ष के रूप में मेरी नियुक्ति हुई है पूर्णता सामाजिक संगठन के रूप में यह संगठन कार्य करता है जिसका मुख्य उद्देश्य डॉ बाबासाहेब अंबेडकर के विचारों पर देश के हर व्यक्ति को सामाजिक आर्थिक न्याय दिलाना है, मैं आपके माध्यम से यह भी बताना चाहता हूं कि यह सामाजिक संगठन अनुसूचित जाति जनजाति समाज पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक समुदाय के सामाजिक बदलाव के लिए कार्य करता है जिसे छत्तीसगढ़ राज्य में बहुत आगे लेकर जाना है, मेरे द्वारा इस पद पर रहते हुए संविधान के मुताबिक हर वर्ग के लोगों को न्याय मिले यह मेरा प्रयास होगा या बहुत बड़ी जवाबदारी है कार्यक्रम के प्रथम चरण में मेरा कांकेर प्रवास हुआ है बहुत जल्द पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश में इस संगठन का विस्तार कर अधिक से अधिक लोगों को जोड़ना तथा उन्हें मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराना यह मेरी प्रथम प्राथमिकता होगी समाज के वंचित वर्ग मजदूर किसान और महिलाओं को उचित न्याय मिले या भी मेरा प्रयास होगा इस अवसर पर कार्यक्रम में उपस्थित राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग के पूर्व सदस्य नितिन पोटाई ने कहा कि यदि मुंबई के पूर्व महापौर और राज्यसभा सांसद जैसे व्यक्ति के द्वारा यदि चकेश्वर गड़पाले जी को भीम शक्ति संगठन छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष के रूप में चुना गया है तो कहीं ना कहीं उनकी सोच होगी कि ऐसे युवाओं को आगे लाकर समाज सेवक क्षेत्र में काम लिया जा सके,श्री पोटाई ने आगे कहा कि गढ़पाले के पिता भी समाज सेवा के क्षेत्र में आगे रहे हैं आज उनकी स्पष्ट छाप चकेश्वर में देखा जा सकता है कार्यक्रम को समाज के प्रमुख बी आर नायक बीरबल गढ़पाले कौशल किशोर ऊके राजेंद्र बोरकर विशेश्वर मेश्राम सियो पोटाई सरजू शोरी लोकेश वशिष्ठ कमला गुप्ता और विष्णु नेताम ने संबोधित किया इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य मृदुला भास्कर पुरुषोत्तम पाटिल नीतीश तुरकर राजेश भास्कर महेश साहू अजय सिंह रेणु शिवंकित श्रीवास्तव तक्कू साहू खोमेंद्र उइके राजेन्द्र दुबे शेष गजबीए कमलेश कोमरा उदय नेताम आदर्श गुप्ता उमेश साहू सुबीर पोटाई जगदीश ध्रुव संजय मेश्राम अशोक उइके राधेश्याम रणवीर ललिता गायकवाड गोमती सलाम रवि गढ़वीरे मीनाक्षी शेंडे दुर्गा नायक सुशीला गढ़पाले पूर्णिमा गडकरी मनीषा रामटेके निशा रामटेके कुमेश्वर रामटेके आदित्य रामटेके विजेंद्र रामटेके चंचल तुरकर सहित सामाजिक बंधु एवं नगर के गणमान्य नागरिक शामिल रहे।

Friday, January 24, 2025

राष्ट्रीय बालिका दिवस के थीम पर छात्राओं के लिए रंगोली,चित्रकला एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया


कांकेर
@ कलेक्टर-जिला उ.ब कांकेर निलेश कुमार महादेव क्षीरसागर के निर्देशानुसार एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी-डॉ.महेश सांडया के मार्गदर्शन में " राष्ट्रीय बालिका दिवस " के अवसर पर 24 जनवरी 2025 को जिलास्तर एवं विकासखण्ड स्तर पर बालिकाओं एवं आम लोगों को जागरूक करने हेतु अनेक कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिसके अंतर्गत ही जिलास्तर पर शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर में " राष्ट्रीय बालिका दिवस " के थीम पर छात्राओं के लिए रंगोली,चित्रकला एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें बालिकाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। 
इस दौरान तीनों प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली बालिकाओं को पुरस्कृत भी किया गया।साथ जी.एन.एम प्रशिक्षण केंद्र-कांकेर में राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया गया।इस दौरान सहायक जिला नोडल अधिकारी एवं प्रभारी जिला आर.एम.एन.सी.एच सलाहकार श्री राज सिंह मण्डावी ने दोनों संस्थाओं से समन्वय स्थापित करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान दिया।साथ ही दानों कार्यक्रमों के सफल आयोजन में श्रीमती अंजना श्रीवास्तव, प्राचार्य-शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एवं श्रीमती सुरीला जैन, प्राचार्य-जी.एन.एम प्रशिक्षण केंद्र-कांकेर का विषेश योगदान रहा।

Tuesday, December 24, 2024

शासकीय महाविद्यालय सरोना में वार्षिक उत्सव मनाया गया धूमधाम से

कांकेर - शासकीय महाविद्यालय सरोना (साल्हेभाट) मे वार्षिक उत्सव एवं पुरस्कार समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रुप में विधायक आशाराम नेताम विधानसभा कांकेर शामिल हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्रचार्य सुरेश नेताम ने किया। विशिष्ट अतिथि के रूप मे जिला पंचायत सदस्य तारा ठाकुर शामिल हुई। इस दौरान विधायक ने कहा कि आज आधुनिक दुनिया मे शिक्षा प्रणाली का स्तर बढ़ गया है आज नई शिक्षा नई उड़ान के थीम को लेकर जिस तरह ज्ञान प्राप्त कर रहे है। इससे भविष्य और बेहतर उज्ज्वल होगा। आप अपने माँ बाप और महाविद्यालय का विश्वास को लेकर आगे बढ़े, आज कि युवा पीढ़ी देश का भविष्य है किन्तु नशा के चक्कर मे गर्त कि ओर जा रहे हैं। नशा नाश का जड़ है इससे दूर रहें।छात्र छात्रओं के द्वारा अपने कक्षाओं को सुंदर ढंग से सजाने को लेकर विधायक ने जमकर प्रशंसा भी किया । वार्षिक उत्सव कार्यक्रम मे विधायर्थियों के द्वारा रंगारंग कर्यक्रम कि प्रस्तुति भी दिया गया जिसे सभी उपस्थित लोगों ने जमकर लुत्फ़ उठाया।
तीन दिवस मनाया गया वार्षिक उत्सव 

महाविद्यालय सरोना मे तीन दिन तक वार्षिक उत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान विभिन्न खेलों का भी आयोजन किया गया। जिसमें कब्बड्डी, वॉलीबॉल, बैडमिंटन, कुर्सी दौड़, गोला फेंक, रस्सी खींच, शतरंज, तवा फेंक, कक्षा की सजावट, रंगोली सजावट, और कबाड़ से सजावट जैसे भव्य खेलों का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य रूप से कब्बड्डी और वॉलीबाल मे कप्तान दया सागर सरोज की टीम विजयी हुई। वहीं मनीष साहू को सबसे ज्यादा 15 मैडल मिला। कक्षा की सजवट मे बीएससी तृतीय वर्ष ने प्रथम पुरस्कार हासिल किया। रंगोली और कबाड़ से जुगाड़ मे बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा ख़ुशी गोलछा को बेस्ट पुरस्कार दिया गया। सभी विजेताओं समापन कार्यक्रम मे गोल्ड,सिल्वर मैडल तथा प्रमाण पत्र के साथ सम्मानित किया गया।
सम्मिनीय अतिथि रहे मौजूद 
समापन कार्यक्रम मे मुख्य रूप से विधायक आशाराम नेताम, जिला पंचायत सदस्य तारा ठाकुर मोहन नेताम, हीरा मरकाम, टिकेश्वर सिन्हा, यशवंत सुरोजिया, चिंतामणी रामटेके, भरत निषाद, जीवन नेताम, अशोक निषाद, संजय गोलछा, पूर्व विधार्थी नीलेश गोलछा, अजय नेताम, और समस्त महाविद्यालय का स्टाफ सहित गणमान्य लोग उपस्थित रहे। सभी छात्र छात्राओं के लिये खीर पूड़ी और भोजन का व्यवस्था किया गया था।

Monday, December 16, 2024

नेशनल सिविल सर्विसेज हेतु बस्तर खिलाड़ियो का चयन



(जगदलपुर )नई दिल्ली में दिनांक 3 से 8 जनवरी के मध्य होने वाली नेशनल सिविल सर्विसेज बैडमिंटन प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ के नेशनल स्पोर्ट्स बोर्ड के द्वारा कोंडागांव 16दिसंबर को कोंडागांव में चयन स्पर्धा का आयोजन किया गया। इस चयन स्पर्धा में चयनित खिलाड़ी दिल्ली में होने वाली नेशनल बैडमिंटन प्रतियोगिता में भाग लेंगे। बस्तर के जिन खिलाड़ियों का चयन नेशनल के लिए हुआ है उनके नाम इस प्रकार हैं। बी. एस.ध्रुव प्रभारी अधिकारी केन्द्रीय सूचना ब्यूरो हेमंत भगत , ज्वाइंट डायरेक्टर आईटी, नेशनल इंफर्मेटिक सेंटर कोंडागांव। इन दोनों खिलाड़ियों ने अपने प्रतिद्वंद्वियों को हराकर बस्तर का परचम लहराया और आर.एस.बी.एस.रायपुर की टीम में जगह बनाकर बस्तर को गौरवान्वित किया। 
 
बैडमिंटन संघ के समस्त पदाधिकारियों और वरिष्ठ खिलाड़ियों ने दोनों को बधाई दी है और अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की है।

Thursday, November 14, 2024

प्रांताध्यक्ष श्री वीरेंद्र दुबे शुक्रवार 15 नवम्बर को कांकेर में

कांकेर में छत्तीसगढ़ प्रदेश के लोकप्रिय प्रांताध्यक्ष वीरेंद्र दुबे प्रांताध्यक्ष छत्तीसगढ़ शालेय शिक्षक संघ, राष्ट्रीय महासचिव राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली , धर्मेश शर्मा प्रांतीय महासचिव, जितेन्द्र शर्मा प्रांतीय प्रवक्ता, कृष्णराज पाण्डेय प्रांतीय पदाधिकारी , घनश्याम सिंह पटेल आदि प्रांतीय पदाधिकारी दीपावली मिलन समारोह कांकेर में 15 नवम्बर दिन-शुक्रवार को दोपहर 12 बजे साहू सदन कांकेर में शामिल होंगे।*
   वीरेंद्र दुबे प्रांताध्यक्ष छत्तीसगढ़ शालेय शिक्षक संघ दीपावली मिलन समारोह कांकेर , संगठन पर चर्चा कार्यक्रम, जिला अध्यक्ष कांकेर का चुनाव सर्वसम्मति से संगठन का विस्तार आदि विषय पर चर्चा परिचर्चा ,सभी शिक्षकों से भेंट मुलाकात कार्यक्रम में शामिल होंगे। उक्त जानकारी राजेश शर्मा प्रदेश संगठन सचिव छ. ग.शालेय शिक्षक संघ द्वारा दिया गया है।

Wednesday, November 13, 2024

डंवरखार के पास दो बाईक में हुआ जबरदस्त भिड़ंत, दो बच्चों के साथ माता पिता घायल

कांकेर ब्रेकिंग 

डंवरखार के पास हुआ जबरदस्त भिड़ंत। दो बच्चों के साथ माता पिता घायल। गंभीर रूप से घायल हालत में जिला अस्पताल पहुँचाया गया । कांकेर की ओर से डब्बीपानी जा रहे थे । आमने सामने हुआ भिड़ंत। एक अन्य मुड़पार का बाईक चालक सुरक्षित। एम्बुलेंस समय पर नहीं आने से सभी घायलों को पत्रकार श्रवण बेसरा, भुनेश्वर साहू, ललित खिलाड़ी, ने पहुंचाया जिला अस्पताल।  पत्रकार श्रवण बेसरा अपने वाहन से अस्पताल पहुंचने में मदद किया।कांकेर थाना क्षेत्र का मामला

तंत्र मंत्र जादू टोना कर गुप्त धन निकालने वाला गिरोह

comdey video
news update  
छत्तीसगढ़ के कांकेर जिला अंतर्गत ग्राम पंचायत मरोड़ा सरपंच प्रार्थी लक्ष्मण मंडावी के घर 01 वर्ष पूर्व महाराष्ट्र के कुछ लोग आए और उन्हें बोले कि उनके घर में सोना आदि गुप्त धन गड़ा हुआ है जिसे वे लोग तंत्र मंत्र व दिव्य शक्ति के माध्यम से निकाल सकते है, यदि गड़ा हुआ पुराना धन नहीं निकालोगे तो आपके घर में आकस्मिक मृत्यु होगी। गड़ा धन निकालने के लिए तंत्र मंत्र जादू टोना करने के नाम पर 07 आरोपियों परवीन सेगर, अरविंद सेगर, बंडू शिंदे, युवराज शिंदे, हीरालाल जगताब, रामकृष्ण झाड़ेकर, साहेबराव सेगर सभी निवासी जिला यवतमाल महाराष्ट्र ने प्रार्थी लक्ष्मण मंडावी से 07 लाख रुपए की ठगी की। प्रार्थी लक्ष्मण मंडावी की रिपोर्ट पर थाना बांदे में अपराध क्रमांक 73/2024 धारा 448,420,147 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लेकर आरोपियों की पतासजी की जा रही थी। पूर्व में बांदे पुलिस टीम मामले के दो आरोपियों बंडू शिंदे और हीरालाल जगताब को महाराष्ट्र से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की थी जबकि 05 आरोपीगण फरार चल रहे थे जिनकी सरगर्मी से पतासाजी की जा रही थी।
 वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कांकेर श्री आई के एलेसेला के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पखांजूर डॉ. प्रशांत शुक्ला, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पखांजूर रवि कुजूर, थाना प्रभारी बांदे जितेंद्र साहू के मार्गदर्शन में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु थाना बांदे से टीम महाराष्ट्र भेजी गई थी। चंद्रपुर महाराष्ट्र से आज दिनांक 13/11/2024 को शेष 05 फरार आरोपियान साहेबराव सेगर, परवीन सेगर, अरविंद सेगर, युवराज शिंदे और रामकृष्ण झाड़ेकर की गिरफ्तारी कर न्यायिक रिमांड में पेश किया गया। आरोपियों से तंत्र मंत्र के साहित्य, ज्योतिष की किताबें, पंचांग, ताबीज, अंगूठी, नग पत्थर, कुकर और हारमोनियम बनाने का सामान, पूजा पाठ की सामग्री आदि वस्तुएं बरामद की गई है। इन आरोपियों की गिरफ्तारी में निरीक्षक जितेंद्र साहू, उपनिरीक्षक गिरीश चंद्र कुर्रे, उ.नि. देवनारायण बंजारे, आरक्षक भोलाराम ठाकुर, यशवंत मंडावी, जुरू सलाम की सराहनीय भूमिका रही है।

Tuesday, November 12, 2024

लोकप्रिय प्रांताध्यक्ष वीरेंद्र दुबे जी, 15 नवम्बर को कांकेर में


(कांकेर)

छत्तीसगढ़ प्रदेश के वीरेंद्र दुबे  का पहली बार कांकेर आगमन हो रहा है बता दें वीरेंद्र दुबे छत्तीसगढ़ शालेय शिक्षक संघ के प्रांताध्यक्ष हैं। और  "राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली"राष्ट्रीय महासचिव भी हैं बता दें, दीपावली मिलन समारोह कांकेर में 15 नवम्बर दिन-शुक्रवार को दोपहर 12 बजे साहू सदन कांकेर में आयोजन किया जा रहा है जिसमें वे शामिल होंगे। प्रमुख विषय में जिला अध्यक्ष कांकेर का चुनाव सर्वसम्मति से संगठन का विस्तार आदि विषय पर चर्चा परिचर्चा ,सभी शिक्षकों से भेंट मुलाकात कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके अलावा अनेक विषयों पर संगठन को लेकर चर्चा भी किया जायेगा। उक्त जानकारी राजेश शर्मा प्रदेश संगठन सचिव छ. ग.शालेय शिक्षक संघ के द्वारा दिया गया है।

Tuesday, April 4, 2023

दुनिया का विचित्र बालाजी की मूर्ति ,बड़ी संख्या भक्त पहुँच रहे बालजी देवरी गॉंव

आर के कश्यप
कांकेर जिले के तहसील सरोना के निकट ग्राम बालाजी देवरी में 6 अप्रैल दिन गुरुवार को हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम से मनाने की तैयारी की जा रही है । श्रद्धालुओं का मानना है कि महानदी के तट में प्राचीन बालजी की मूर्ति  विराजमान है जो दुनिया का सबसे विचित्र मूर्ति है जिसमें बालाजी का एक ही शिला में दोनों तरफ से दर्शन हो रहा है यहाँ लोगों आस्था है की सच्चे मन से प्रार्थना करने से उनकी मनोकामना पूर्ति भी हो रही है । और पिछले कुछ दिनों यहाँ पर बड़ी संख्या श्रद्धालु पहुँच रहे हैं। स्थानीय पुजारी मनोहर नेताम ने बताया कि इस मूर्ति की ऊंचाई पहले की अपेक्षा बढ़ती जा रही है वहीं इस मंदिर में स्वामी जगन्नाथ , गणेश जी और शिव लिंग की स्थापना है हालांकि पूर्वजों के अनुसार बालाजी मंदिर का जीर्णोद्धार  पहले कई बार हुआ है। जिसमे पुराने मंदिर का अस्तित्व आज भी मौजूद है।
बागेश्वर धाम सरकार के धीरेंद्र शास्त्री ने भी इसका किया था जिक्र


आज दुनिया में सबसे विख्यात बन चुके बागेश्वर धाम सरकार के  प्रमुख धीरेंद्र शास्त्री 2016- 17 में कांकेर शहर के रामनगर में स्थित भुवनेश्वरी मंदिर में आये थे उसी दौरान इस गांव के दो भक्त भानु नेताम और उनके मित्र भेषज जैन उनके पास पहुँचे तो उन्होंने इस विचित्र मूर्ति का जिक्र करते हुए बताया था कि वह शक्तिशाली है और मैं एक दिन दर्शन करने खुद आऊंगा हालांकि अब तक नहीं आये हैं लेकिन जिस तरह से भक्तों का तांता लग रहा है इससे भक्तों की उम्मीद बढ़ती जा रही है।
करोड़ो की संम्पति है जगन्नाथ बालजी मंदिर के नाम से लेकिन अब भी कुटिया में
जगन्नाथ बालजी मंदिर के नाम से बालाजी देवरी में 22 एकड़ जमीन है और इस जमीन की हर साल कलेक्टर कार्यालय में राजस्व विभाग के माध्यम से नीलामी होती है और इसकी राशि को राजकोष में जमा कर दिया जाता है। जबकि झोपड़ी में बना कर श्रद्धालु पूजा कर रहे हैं और प्रशासन ने अब तक यहाँ पर न पेयजल की व्यवस्था कराया और न बिजली की इसके लिए ग्रामीण हर सोमवार को लगने वाले जनदर्शन में ज्ञापन दिया है लेकिन अब तक कोई पहल नहीं किया गया है।