Friday, January 24, 2025

राष्ट्रीय बालिका दिवस के थीम पर छात्राओं के लिए रंगोली,चित्रकला एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया


कांकेर
@ कलेक्टर-जिला उ.ब कांकेर निलेश कुमार महादेव क्षीरसागर के निर्देशानुसार एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी-डॉ.महेश सांडया के मार्गदर्शन में " राष्ट्रीय बालिका दिवस " के अवसर पर 24 जनवरी 2025 को जिलास्तर एवं विकासखण्ड स्तर पर बालिकाओं एवं आम लोगों को जागरूक करने हेतु अनेक कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिसके अंतर्गत ही जिलास्तर पर शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर में " राष्ट्रीय बालिका दिवस " के थीम पर छात्राओं के लिए रंगोली,चित्रकला एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें बालिकाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। 
इस दौरान तीनों प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली बालिकाओं को पुरस्कृत भी किया गया।साथ जी.एन.एम प्रशिक्षण केंद्र-कांकेर में राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया गया।इस दौरान सहायक जिला नोडल अधिकारी एवं प्रभारी जिला आर.एम.एन.सी.एच सलाहकार श्री राज सिंह मण्डावी ने दोनों संस्थाओं से समन्वय स्थापित करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान दिया।साथ ही दानों कार्यक्रमों के सफल आयोजन में श्रीमती अंजना श्रीवास्तव, प्राचार्य-शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एवं श्रीमती सुरीला जैन, प्राचार्य-जी.एन.एम प्रशिक्षण केंद्र-कांकेर का विषेश योगदान रहा।

Tuesday, December 24, 2024

शासकीय महाविद्यालय सरोना में वार्षिक उत्सव मनाया गया धूमधाम से

कांकेर - शासकीय महाविद्यालय सरोना (साल्हेभाट) मे वार्षिक उत्सव एवं पुरस्कार समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रुप में विधायक आशाराम नेताम विधानसभा कांकेर शामिल हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्रचार्य सुरेश नेताम ने किया। विशिष्ट अतिथि के रूप मे जिला पंचायत सदस्य तारा ठाकुर शामिल हुई। इस दौरान विधायक ने कहा कि आज आधुनिक दुनिया मे शिक्षा प्रणाली का स्तर बढ़ गया है आज नई शिक्षा नई उड़ान के थीम को लेकर जिस तरह ज्ञान प्राप्त कर रहे है। इससे भविष्य और बेहतर उज्ज्वल होगा। आप अपने माँ बाप और महाविद्यालय का विश्वास को लेकर आगे बढ़े, आज कि युवा पीढ़ी देश का भविष्य है किन्तु नशा के चक्कर मे गर्त कि ओर जा रहे हैं। नशा नाश का जड़ है इससे दूर रहें।छात्र छात्रओं के द्वारा अपने कक्षाओं को सुंदर ढंग से सजाने को लेकर विधायक ने जमकर प्रशंसा भी किया । वार्षिक उत्सव कार्यक्रम मे विधायर्थियों के द्वारा रंगारंग कर्यक्रम कि प्रस्तुति भी दिया गया जिसे सभी उपस्थित लोगों ने जमकर लुत्फ़ उठाया।
तीन दिवस मनाया गया वार्षिक उत्सव 

महाविद्यालय सरोना मे तीन दिन तक वार्षिक उत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान विभिन्न खेलों का भी आयोजन किया गया। जिसमें कब्बड्डी, वॉलीबॉल, बैडमिंटन, कुर्सी दौड़, गोला फेंक, रस्सी खींच, शतरंज, तवा फेंक, कक्षा की सजावट, रंगोली सजावट, और कबाड़ से सजावट जैसे भव्य खेलों का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य रूप से कब्बड्डी और वॉलीबाल मे कप्तान दया सागर सरोज की टीम विजयी हुई। वहीं मनीष साहू को सबसे ज्यादा 15 मैडल मिला। कक्षा की सजवट मे बीएससी तृतीय वर्ष ने प्रथम पुरस्कार हासिल किया। रंगोली और कबाड़ से जुगाड़ मे बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा ख़ुशी गोलछा को बेस्ट पुरस्कार दिया गया। सभी विजेताओं समापन कार्यक्रम मे गोल्ड,सिल्वर मैडल तथा प्रमाण पत्र के साथ सम्मानित किया गया।
सम्मिनीय अतिथि रहे मौजूद 
समापन कार्यक्रम मे मुख्य रूप से विधायक आशाराम नेताम, जिला पंचायत सदस्य तारा ठाकुर मोहन नेताम, हीरा मरकाम, टिकेश्वर सिन्हा, यशवंत सुरोजिया, चिंतामणी रामटेके, भरत निषाद, जीवन नेताम, अशोक निषाद, संजय गोलछा, पूर्व विधार्थी नीलेश गोलछा, अजय नेताम, और समस्त महाविद्यालय का स्टाफ सहित गणमान्य लोग उपस्थित रहे। सभी छात्र छात्राओं के लिये खीर पूड़ी और भोजन का व्यवस्था किया गया था।

Monday, December 16, 2024

नेशनल सिविल सर्विसेज हेतु बस्तर खिलाड़ियो का चयन



(जगदलपुर )नई दिल्ली में दिनांक 3 से 8 जनवरी के मध्य होने वाली नेशनल सिविल सर्विसेज बैडमिंटन प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ के नेशनल स्पोर्ट्स बोर्ड के द्वारा कोंडागांव 16दिसंबर को कोंडागांव में चयन स्पर्धा का आयोजन किया गया। इस चयन स्पर्धा में चयनित खिलाड़ी दिल्ली में होने वाली नेशनल बैडमिंटन प्रतियोगिता में भाग लेंगे। बस्तर के जिन खिलाड़ियों का चयन नेशनल के लिए हुआ है उनके नाम इस प्रकार हैं। बी. एस.ध्रुव प्रभारी अधिकारी केन्द्रीय सूचना ब्यूरो हेमंत भगत , ज्वाइंट डायरेक्टर आईटी, नेशनल इंफर्मेटिक सेंटर कोंडागांव। इन दोनों खिलाड़ियों ने अपने प्रतिद्वंद्वियों को हराकर बस्तर का परचम लहराया और आर.एस.बी.एस.रायपुर की टीम में जगह बनाकर बस्तर को गौरवान्वित किया। 
 
बैडमिंटन संघ के समस्त पदाधिकारियों और वरिष्ठ खिलाड़ियों ने दोनों को बधाई दी है और अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की है।

Thursday, November 14, 2024

प्रांताध्यक्ष श्री वीरेंद्र दुबे शुक्रवार 15 नवम्बर को कांकेर में

कांकेर में छत्तीसगढ़ प्रदेश के लोकप्रिय प्रांताध्यक्ष वीरेंद्र दुबे प्रांताध्यक्ष छत्तीसगढ़ शालेय शिक्षक संघ, राष्ट्रीय महासचिव राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली , धर्मेश शर्मा प्रांतीय महासचिव, जितेन्द्र शर्मा प्रांतीय प्रवक्ता, कृष्णराज पाण्डेय प्रांतीय पदाधिकारी , घनश्याम सिंह पटेल आदि प्रांतीय पदाधिकारी दीपावली मिलन समारोह कांकेर में 15 नवम्बर दिन-शुक्रवार को दोपहर 12 बजे साहू सदन कांकेर में शामिल होंगे।*
   वीरेंद्र दुबे प्रांताध्यक्ष छत्तीसगढ़ शालेय शिक्षक संघ दीपावली मिलन समारोह कांकेर , संगठन पर चर्चा कार्यक्रम, जिला अध्यक्ष कांकेर का चुनाव सर्वसम्मति से संगठन का विस्तार आदि विषय पर चर्चा परिचर्चा ,सभी शिक्षकों से भेंट मुलाकात कार्यक्रम में शामिल होंगे। उक्त जानकारी राजेश शर्मा प्रदेश संगठन सचिव छ. ग.शालेय शिक्षक संघ द्वारा दिया गया है।

Wednesday, November 13, 2024

डंवरखार के पास दो बाईक में हुआ जबरदस्त भिड़ंत, दो बच्चों के साथ माता पिता घायल

कांकेर ब्रेकिंग 

डंवरखार के पास हुआ जबरदस्त भिड़ंत। दो बच्चों के साथ माता पिता घायल। गंभीर रूप से घायल हालत में जिला अस्पताल पहुँचाया गया । कांकेर की ओर से डब्बीपानी जा रहे थे । आमने सामने हुआ भिड़ंत। एक अन्य मुड़पार का बाईक चालक सुरक्षित। एम्बुलेंस समय पर नहीं आने से सभी घायलों को पत्रकार श्रवण बेसरा, भुनेश्वर साहू, ललित खिलाड़ी, ने पहुंचाया जिला अस्पताल।  पत्रकार श्रवण बेसरा अपने वाहन से अस्पताल पहुंचने में मदद किया।कांकेर थाना क्षेत्र का मामला

तंत्र मंत्र जादू टोना कर गुप्त धन निकालने वाला गिरोह

comdey video
news update  
छत्तीसगढ़ के कांकेर जिला अंतर्गत ग्राम पंचायत मरोड़ा सरपंच प्रार्थी लक्ष्मण मंडावी के घर 01 वर्ष पूर्व महाराष्ट्र के कुछ लोग आए और उन्हें बोले कि उनके घर में सोना आदि गुप्त धन गड़ा हुआ है जिसे वे लोग तंत्र मंत्र व दिव्य शक्ति के माध्यम से निकाल सकते है, यदि गड़ा हुआ पुराना धन नहीं निकालोगे तो आपके घर में आकस्मिक मृत्यु होगी। गड़ा धन निकालने के लिए तंत्र मंत्र जादू टोना करने के नाम पर 07 आरोपियों परवीन सेगर, अरविंद सेगर, बंडू शिंदे, युवराज शिंदे, हीरालाल जगताब, रामकृष्ण झाड़ेकर, साहेबराव सेगर सभी निवासी जिला यवतमाल महाराष्ट्र ने प्रार्थी लक्ष्मण मंडावी से 07 लाख रुपए की ठगी की। प्रार्थी लक्ष्मण मंडावी की रिपोर्ट पर थाना बांदे में अपराध क्रमांक 73/2024 धारा 448,420,147 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लेकर आरोपियों की पतासजी की जा रही थी। पूर्व में बांदे पुलिस टीम मामले के दो आरोपियों बंडू शिंदे और हीरालाल जगताब को महाराष्ट्र से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की थी जबकि 05 आरोपीगण फरार चल रहे थे जिनकी सरगर्मी से पतासाजी की जा रही थी।
 वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कांकेर श्री आई के एलेसेला के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पखांजूर डॉ. प्रशांत शुक्ला, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पखांजूर रवि कुजूर, थाना प्रभारी बांदे जितेंद्र साहू के मार्गदर्शन में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु थाना बांदे से टीम महाराष्ट्र भेजी गई थी। चंद्रपुर महाराष्ट्र से आज दिनांक 13/11/2024 को शेष 05 फरार आरोपियान साहेबराव सेगर, परवीन सेगर, अरविंद सेगर, युवराज शिंदे और रामकृष्ण झाड़ेकर की गिरफ्तारी कर न्यायिक रिमांड में पेश किया गया। आरोपियों से तंत्र मंत्र के साहित्य, ज्योतिष की किताबें, पंचांग, ताबीज, अंगूठी, नग पत्थर, कुकर और हारमोनियम बनाने का सामान, पूजा पाठ की सामग्री आदि वस्तुएं बरामद की गई है। इन आरोपियों की गिरफ्तारी में निरीक्षक जितेंद्र साहू, उपनिरीक्षक गिरीश चंद्र कुर्रे, उ.नि. देवनारायण बंजारे, आरक्षक भोलाराम ठाकुर, यशवंत मंडावी, जुरू सलाम की सराहनीय भूमिका रही है।

Tuesday, November 12, 2024

लोकप्रिय प्रांताध्यक्ष वीरेंद्र दुबे जी, 15 नवम्बर को कांकेर में


(कांकेर)

छत्तीसगढ़ प्रदेश के वीरेंद्र दुबे  का पहली बार कांकेर आगमन हो रहा है बता दें वीरेंद्र दुबे छत्तीसगढ़ शालेय शिक्षक संघ के प्रांताध्यक्ष हैं। और  "राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली"राष्ट्रीय महासचिव भी हैं बता दें, दीपावली मिलन समारोह कांकेर में 15 नवम्बर दिन-शुक्रवार को दोपहर 12 बजे साहू सदन कांकेर में आयोजन किया जा रहा है जिसमें वे शामिल होंगे। प्रमुख विषय में जिला अध्यक्ष कांकेर का चुनाव सर्वसम्मति से संगठन का विस्तार आदि विषय पर चर्चा परिचर्चा ,सभी शिक्षकों से भेंट मुलाकात कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके अलावा अनेक विषयों पर संगठन को लेकर चर्चा भी किया जायेगा। उक्त जानकारी राजेश शर्मा प्रदेश संगठन सचिव छ. ग.शालेय शिक्षक संघ के द्वारा दिया गया है।

Tuesday, April 4, 2023

दुनिया का विचित्र बालाजी की मूर्ति ,बड़ी संख्या भक्त पहुँच रहे बालजी देवरी गॉंव

आर के कश्यप
कांकेर जिले के तहसील सरोना के निकट ग्राम बालाजी देवरी में 6 अप्रैल दिन गुरुवार को हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम से मनाने की तैयारी की जा रही है । श्रद्धालुओं का मानना है कि महानदी के तट में प्राचीन बालजी की मूर्ति  विराजमान है जो दुनिया का सबसे विचित्र मूर्ति है जिसमें बालाजी का एक ही शिला में दोनों तरफ से दर्शन हो रहा है यहाँ लोगों आस्था है की सच्चे मन से प्रार्थना करने से उनकी मनोकामना पूर्ति भी हो रही है । और पिछले कुछ दिनों यहाँ पर बड़ी संख्या श्रद्धालु पहुँच रहे हैं। स्थानीय पुजारी मनोहर नेताम ने बताया कि इस मूर्ति की ऊंचाई पहले की अपेक्षा बढ़ती जा रही है वहीं इस मंदिर में स्वामी जगन्नाथ , गणेश जी और शिव लिंग की स्थापना है हालांकि पूर्वजों के अनुसार बालाजी मंदिर का जीर्णोद्धार  पहले कई बार हुआ है। जिसमे पुराने मंदिर का अस्तित्व आज भी मौजूद है।
बागेश्वर धाम सरकार के धीरेंद्र शास्त्री ने भी इसका किया था जिक्र


आज दुनिया में सबसे विख्यात बन चुके बागेश्वर धाम सरकार के  प्रमुख धीरेंद्र शास्त्री 2016- 17 में कांकेर शहर के रामनगर में स्थित भुवनेश्वरी मंदिर में आये थे उसी दौरान इस गांव के दो भक्त भानु नेताम और उनके मित्र भेषज जैन उनके पास पहुँचे तो उन्होंने इस विचित्र मूर्ति का जिक्र करते हुए बताया था कि वह शक्तिशाली है और मैं एक दिन दर्शन करने खुद आऊंगा हालांकि अब तक नहीं आये हैं लेकिन जिस तरह से भक्तों का तांता लग रहा है इससे भक्तों की उम्मीद बढ़ती जा रही है।
करोड़ो की संम्पति है जगन्नाथ बालजी मंदिर के नाम से लेकिन अब भी कुटिया में
जगन्नाथ बालजी मंदिर के नाम से बालाजी देवरी में 22 एकड़ जमीन है और इस जमीन की हर साल कलेक्टर कार्यालय में राजस्व विभाग के माध्यम से नीलामी होती है और इसकी राशि को राजकोष में जमा कर दिया जाता है। जबकि झोपड़ी में बना कर श्रद्धालु पूजा कर रहे हैं और प्रशासन ने अब तक यहाँ पर न पेयजल की व्यवस्था कराया और न बिजली की इसके लिए ग्रामीण हर सोमवार को लगने वाले जनदर्शन में ज्ञापन दिया है लेकिन अब तक कोई पहल नहीं किया गया है।

Wednesday, February 22, 2023

बोदानार के स्कूली बच्चों को अपराध सायबर फ्रॉड इंटरनेट गुड टच बेंड टच के संबंध में पुलिस विभाग द्वारा जानकारी दी गई

               अंतागढ़/ताडोकी 22 फरवरी 2023
पुलिस अधीक्षक कांकेर श्री शलभ कुमार सिन्हा के निर्देशानुसार  अतरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री खोमन सिन्हा एवम् एसडीओपी श्री अमरनाथ सिदार के मार्गदर्शन में उप निरीक्षक अजय साहू थाना प्रभारी ताड़ोकी  के द्वारा लगातार आसपास के गावों एवम् स्कूलों में  सामुदायिक पुलिसिंग के तहत साइबर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर लोगो को साइबर फ्रॉड का शिकार होने से बचने हेतु जागरूक किया जा रहा है । इसी अभियान के तहत  शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बोंदानार में कार्यक्रम का आयोजन कर स्कूल के छात्रों एवम् शिक्षको को मोबाइल एवम् कंप्यूटर के माध्यम से होने वाले  साइबर फ्रॉड की जानकारी दिया गया, साथ ही पॉक्सो एक्ट , गुड टच बेड टच, चाइल्ड पोर्नोग्राफी , अपने परिजनों से शराब पीकर वाहन न चलाने हेतु आग्रह करने , यातायात नियम इत्यादि के संबंध में विस्तार से समझाया गया ।
चर्चा के दौरान स्कूल के प्राचार्य के द्वारा बताया गया की स्कूल के 06 छात्रों ने JEE advance exam के लिए क्वालीफाई किया है ,स्कूल के अन्य छात्रों को भी JEE, NEET, एवम् अन्य compitition exam की तैयारी हेतु आगे की पढ़ाई के लिए मार्ग दर्शन कर  प्रेरित किया गया, तथा तैयारी के लिए पुलिस विभाग के द्वारा ताड़ोकी में स्थापित लाइब्रेरी में आकर वहां उपलब्ध पुस्तकों का  अध्ययन कर लाभ उठाने हेतु बोला गया । बीएसएफ कैंप बोंदानार से फोर्स अन्यत्र स्थानांतरित हो जाने से सर्व सुविधा युक्त कैंप एवम् भवन को   पुलिस विभाग के द्वारा आदिम जाति कल्याण विभाग को छात्रावास संचालन हेतु प्रदाय किया गया है  जहां पर bondanar शासकीय स्कूल के प्री मैट्रिक छात्रावास को स्थानांतरित किया गया है जिसमें क्षेत्र के नक्सल प्रभावित अंदरूनी गावों के में 50 बच्चे रह कर अध्ययन कर रहे है  वहां रहकर अध्ययनरत छात्रों को खेल सामग्री फुटबॉल, क्रिकेट बेट, बाल,स्टंप इत्यादि वितरण किया गया । कार्यक्रम के दौरान स्कूल के प्राचार्य आस कुमार ठाकुर , शिक्षकगण मधुराव वैदे, हितेश ध्रुव, वंदना उईके, शुशीला पवार हॉस्टल अधीक्षक सुखलाल नवगो पुलिस स्टाफ आरक्षक कृष्णा नेताम, कोमल नूरेटी उपस्थित रहे ।

Tuesday, February 21, 2023

देवडोंगर में मनाया गया शाला वार्षिक उत्सव,सांस्कृतिक कार्यक्रमों की हुई शानदार प्रस्तुति


कांकेर(दुधावा) ------ शासकीय प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला देवड़ोंगर , संकुल शामतारा , विकासखंड नरहरपुर में शाला वार्षिक उत्सव मनाया गया , साथ ही पूर्व पदस्थ समस्थ सेवानिवृत्त प्रधान पाठकों का सम्मान किया गया , कक्षा 5वीं एवं कक्षा 8 वीं के बच्चों का विदाई समारोह का भी आयोजन किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समस्त पूर्व प्रधान पाठक एवं अध्यक्षता सरपंच ग्राम श्रीमती लोकेश्वरी ठाकुर , उपसरपंच प्रभा यादव ,  विशिष्ट अतिथि रामसुख पटेल , ग्राम पटेल दिलदार मरकाम , एवं ग्राम के सभी पालक उपस्थित रहे । सभी अतिथियों का गाजे बाजे के साथ पुष्प वर्षा करते हुए विद्यालय प्रांगण में स्वागत किया गया । कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती के छायाचित्र पर पूजा अर्चना  करके प्रारंभ किया गया । 
स्वागत गीत के साथ “अतिथि देवो भव”  को चरितार्थ किया गया । माध्यमिक शाला में पदस्थ सेवानिवृत्त प्रधान पाठकों को साल , श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया । बच्चों के द्वारा  एक से बढ़कर एक शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया जिसने सभी दर्शकों का मन मोह लिया । English रोल प्ले बच्चों के द्वारा प्रस्तुत किया गया । विज्ञान विषय के माडलों का भी प्रदर्शनी आयोजित की गई जिसे पालकों के द्वारा प्रशंसा की गई । कार्यक्रम का संचालन कक्षा छठवी के बच्चों गौरव कुमार सरोज द्वारा हिन्दी में कुमारी तुलसी रॉय द्वारा अंग्रेज़ी में किया गया । अतिथियों के लिए स्वल्पाहार एवं भोजन की व्यवस्था की गई थी । संकुल शामतारा अन्तर्गत सभी शालाओं के प्रधान पाठकों का भी सम्मान किया गया ।
 कार्यक्रम के सफल आयोजन में संकुल समन्वयक मनोज जैन , संकुल समन्वयन अभनपुर भूपेन्द्र गंगबेर , प्रधान पाठक सी आर सिन्हा , सुनील ध्रुव , संत राम ठाकुर , ममता अमला एवं  खेमन सुरोजिया का योगदान रहा । कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन श्री सी आर सिन्हा , प्रधान पाठक शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला देवडोंगर द्वारा किया गया ।

Thursday, February 16, 2023

महिला बाल विकास विभाग द्वारा संवेदनशील पालकत्व पर जिला स्तरीय प्रशिक्षण संपन्न



बच्चों के विकास के लिए पालकों को संवेदनशील एवं जागरुक बनाने की पहल
कांकेरI महिला बाल विकास विभाग के द्वारा यूनिसेफ और विक्रमशिला एजुकेशन रिसोर्स सोसायटी के तकनीकी सहयोग से छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में संवेदनशील पालकत्व 'परवरिश के चैंपियन' कार्यक्रम का क्रियान्वयन किया जा रहा। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों के सर्वांगीण विकास को दृष्टिगत रखते हुए प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल और शिक्षा पर क्षमतावर्धन करना और पालकों की संवेदनशील परवरिश पर समझ विकसित करना है। इसी परिप्रेक्ष्य में महिला बाल विकास विभाग कांकेर द्वारा दिनांक 14 से 15 फरवरी 2023 तक जिले के समस्त पर्यवेक्षकों का संवेदनशील पालकत्व 'परवरिश के चैंपियन' कार्यक्रम पर दो  दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन  लाइवलीहुड कॉलेज कांकेर में किया गया। 
समापन अवसर पर महिला बाल विकास कांकेर के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री हरि कीर्तन राठौर ने प्रशिक्षणार्थीयों को संबोधित करते हुए कहा कि इस प्रशिक्षण में आपने सक्रियता से सहभागिता की है इसके परिणाम क्षेत्र मे दिखेंगे। आप लोगो की प्रतिक्रिया से मैंने यह महसूस किया है कि यह प्रशिक्षण पालकों को अपने बच्चों के पालन पोषण और उनकी देखभाल में बहुत मददगार साबित होने वाला है। माता-पिता बच्चे के पहले शिक्षक होते हैं और संवेदनशील पालकत्व सिखाता है कि माता-पिता व परिवार के सभी सदस्यों को खासकर शुरुआती कुछ वर्षों में बच्चे के सर्वांगीण विकास पर विशेष ध्यान देने की जरुरत है जिसका प्रभाव बच्चे पर आजीवन रहता है।
इस अवसर पर संवेदनशील पालकत्व 'परवरिश के चैंपियन' कार्यक्रम के राज्य प्रोग्राम मैनेजर रविंद्र यादव, ब्लॉक के परियोजना अधिकारी जागेश्वर परते, सीमा सिंह, ममता सुकदेवे, निर्मला ध्रुव, शकुंतला और विक्रमशिला से अंजली बघेल और श्याम सिंह उपस्थित रहे। इस प्रशिक्षण में जिला के 58 पर्यवेक्षकों ने भाग लिया। 
प्रशिक्षकों द्वारा विभिन्न सत्रों के दौरान बताया की परवरिश हर माता पिता के लिए महत्वपूर्ण दायित्व है वे इसे जितने संवेदनशील तरीके से निभाते हैं उतना बच्चे का विकास बेहतर होता है । बच्चे का विकास प्रारम्भिक वर्षों मे तेजी से होता है अतः इस उम्र मे अधिक ध्यान देने की जरूरत है । परवरिश कार्यक्र्म ई सी सी ई पर आधारित है इसमे आंगनवाड़ी जाने वाले बच्चों के पालकों को सजग करना है कि वे बच्चे के साथ अधिक व गुणवततापूर्ण समय बिताएँ जिससे बच्चे का भावनात्मक ,सामाजिक ,संज्ञानात्मक विकास बेहतर हो । पालक बच्चों के साथ ऐसी गतिविधियां करें जिससे उनके सर्वांगीण विकास के बेहतर अवसर मिले, बच्चों की जिज्ञासा शांत हो और अनुभवों से सीख सके। समावेशी समाज बनाने के लिए  सामान्य बच्चों के साथ  विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए उनको भी सभी गतिविधियों में शामिल करने पर जोर दिया गया। 
इस अवसर पर जिला समन्वयक सुनील सिन्हा ने बताया कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के द्वारा महीने में 2 बार पालक बैठक आयोजित कर बच्चों की परवरिश में पालकों की भूमिका व  'परवरिश के चैंपियन' वर्णमाला के 48 अक्षरों से बने जैसे- क से कहानी, ख से खेल ग से गोदी और घ से घर के काम के बारे में चर्चा किया जाएगा।  इस बुक को बच्चे के विकास के क्रम में छ भागो में बांटा गया है जिससे आंगनवाड़ी कार्यकर्ता आसानी से पालकों के साथ समय-समय पर चर्चा कर सकें। प्रशिक्षण के दौरान पर्यवेक्षकों व आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की भूमिका पर विस्तार से चर्चा किया गया।
प्रशिक्षण में पालकत्व की  अवधारणा को स्पष्ट किया गया एवम् यूनिसेफ द्वारा तैयार की गई ‘परवरिश के चैंपियन’ किट जिसमें मार्गदर्शिका, पोस्टर, गतिविधि पुस्तिका, वीडियो आदि के बारे में विस्तार से  चर्चा की गई । गतिविधि आधारित इस प्रशिक्षण में विभिन्न प्रशिक्षण तकनीकों समूह चर्चा ,प्रदर्शन ,रोल प्ले , फिल्म प्रदर्शन, गीत ,खेल ,क़्विज का उपयोग किया गया ।

शिवसेना ने किसानों की समस्याओं को लेकर विद्युत मंडल मे प्रदर्शन किया

कांकेर, भानूप्रतापपुर अंचल के साथ-साथ पूरे प्रदेश में किसानों द्वारा अस्थाई विद्युत कनेक्शन को शासन के निर्धारित मापदंड के तहत स्थाई विद्युत कनेक्शन लगाने के तहत ,किसानों के खेत तक पोल भेजने योजना के तहत फार्म भरा जा चुका है। और पूरी औपचारिकताएं पूरी की जा चुकी है। कई जगह पर अनुदान के अतिरिक्त विद्युत मंडल में देय राशि भी किसानों द्वारा जमा किया जा चुका है। किंतु प्रदेश सरकार से किसानों का अनुदान राशि विद्युत विभाग को प्राप्त नहीं होने की दशा में विद्युत विभाग द्वारा किसानों के खेत तक विद्युत पोल, ट्रांसफार्मर लगाकर विद्युत नहीं पहुंचाया जा रहा है। जिससे किसान मजबूरी वश लकड़ी का अस्थाई खंबा लगाकर अस्थाई विद्युत कनेक्शन के माध्यम से विद्युत कनेक्शन लेकर कृषि कर रहे हैं। जिससे किसानों को शासन से मिलने वाली कई प्रकार के लाभ भी नहीं मिल पा रहे हैं। एवं अस्थाई खंबे से वर्षा काल में जनधन की हानि होने का खतरा बना रहता है ।एवं कई प्रकार की परेशानियों का सामना किसानों को करना पड़ता है। अस्थाई विद्युत कनेक्शन में स्थाई पोल लगाकर विद्युत कनेक्शन देने एवं शासन से प्राप्त होने वाले सभी प्रकार के अनुदान कृषकों को तत्काल देने की मांग को लेकर शिवसेना का प्रतिनिधिमंडल किसानों के साथ कार्यपालन अभियंता विद्युत विभाग भानुप्रतापपुर के कार्यालय में जाकर के विद्युत विभाग के कार्यपालन अभियंता से भेंट कर शीघ्र किसानों की इस समस्या से उन्हें निजात दिलाने की मांग किया गया।  एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मांग किया गया कि अविलंब किसानों के कृषि पंपों एवं अन्य अनुदान जो छत्तीसगढ़ शासन के पास लंबित है ।उन्हें तत्काल जारी करवाने का कष्ट करेंगे जिससे किसान उन्नत कृषि  कार्य कर छत्तीसगढ़ प्रदेश को और बुलंदियों पर ले जाएं।
                    

Tuesday, February 7, 2023

नई एवं पुरानी पेंशन योजना के विकल्प पर कार्यशाला का आयोजन


उत्तर बस्तर कांकेर 07 फरवरी 2023 :-नई एवं पुरानी पेंशन योजना का विकल्प भरने के संबंध में जगदलपुर के संभागीय संयुक्त संचालक कोष, लेखा एवं पेंशन श्री धीरज नशीने द्वारा कांकेर जिले के अंतर्गत आने वाले समस्त कार्यालय प्रमुखों का ऑनलाईन कार्यशाला आयोजित किया जाकर कर्मचारियें द्वारा एनपीएस, ओपीएस विकल्प चयन के लिए प्रशिक्षण दिया गया। कार्यशाला में वरिष्ठ कोषालय अधिकारी कांकेर रामानंद कुंजाम, सहायक कोषालय अधिकारी संगीता कावड़े, शोभाराम धु्रव सहित सभी आहरण संवितरण अधिकारी मौजूद थे।
         संयुक्त संचालक श्री धीरज नशीने ने कर्मचारियों द्वारा नई एवं पुरानी पेंशन योजना में विकल्प चयन कर प्रपत्र भरने के पश्चात कार्मिक संपदा में अपलोड करने के संबंध में विस्तार से जानकारी दिया। उल्लेखनीय है कि वित्त विभाग छत्तीसगढ़ शासन द्वारा दिये गये निर्देशों के तहत् 01 नवम्बर 2004 से 31 मार्च 2022 के बीच नियुक्त शासकीय सेवकों को नई पेंशन योजना में बने रहने अथवा पुरानी पेंशन योजना में शामिल होने का विकल्प भरना होगा, 01 अप्रैल 2022 एवं उसके बाद नियुक्त होने वाले शासकीय सेवक अनिवार्यतः पुरानी पेंशन येजना के सदस्य होंगे। संयुक्त संचालक श्री नशीने द्वारा कार्यशाला में बताया गया कि नवीन पेंशन योजना में बने रहने हेतु निर्धारित प्रपत्र-एक (नोटराईज्ड) अथवा पुरानी पेंषन योजना का लाभ लेने का विकल्प निर्धारित प्रपत्र-दो (नोटराईज्ड) एवं सहमति पत्र भरकर कार्यालय प्रमुख को प्रस्तुत करना होगा। उसके बाद विकल्प एवं सहमति पत्र को कार्मिक संपदा में आहरण एवं संवितरण अधिकारी के लॉगिन से अपलोड किया जावेगा। संचालक पेंषन के निर्देषानुसार विकल्प एवं सहमति पत्र 24 फरवरी 2023 तक अनिवार्यतः अपलोड किया जाना है। विकल्प का निर्धारित प्रपत्र-एक, दो एवं सहमति पत्र कार्मिक संपदा के अपलोड फार्म आप्षन में उपलब्ध है, साथ ही छत्तीसगढ़ शासन वित्त विभाग के वेबसाईट में वित्त निर्देष 02/2023 को भी डाउनलोड किया जा सकता है।

Monday, February 6, 2023

मंदबुद्धी मां को यह तो पता था कि उसका बच्चा मर चुका है लेकिन उसकी ममता ने उसे दो दिन तक सीने से लगाए रखा

कांकेर- मां की ममता ने अपने बच्चे की मौत होने के दो दिनों बाद भी अपने से जुड़ा होने नहीं दिया पर बच्चे की मौत होने की घटना की जानकारी पुलिस को मिलने के बाद बच्चे की हुई अंत्येष्ठि। ऐसी ही एक मार्मिक घटना कांकेर के मलांजकुड़ूम गांव में देखने को मिली । । यहां एक मंदबुद्धी मां को यह तो पता था कि उसका बच्चा मर चुका है लेकिन उसकी ममता ने उसे दो दिन तक सीने से लगाए रखा। वे बच्चे केा लेकर अपने   गांव व जंगलों में भटकती रही। जब इसकी खबर कांकेर पुलिस को मिली तो  मौके पर पहुंचकर मृत बच्चे को उससे अलग कर उसका अंतिम संस्कार किया। साथ ही मां को भी सखी सेंटर भेजा ताकि वहां उसकी देख रेख हो सके। 
इस पूरी घटना में सबसे चौकाने वाली बात है कि महिला को उसके ससुराल मुरागांव में किसी ने सहायता नहीं की। हालांकि वह अपने ससुराल के गांव मलंजकुदूम कैसे पहुंची इस बाबत वह कुछ बता नहीं पा रही है क्योंकि उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। पुलिस ने जब महिला से पुछताछ की तो उसने अपना नाम मनसू गावड़े 22 साल बताया। महिला अपने पति का नाम लक्ष्मण गावड़े निवासी मुरागांव थाना कोरर बताया। पुलिस के अनुसार महिला मंदबुद्धी है जिससे वे कई सवालों का जवाब नहीं दे पाई। और पिछले कुछ दिनों से इसी तरह यहां वहां भटक रही है। लेकिन जब पुलिस ने उसके बच्चे को उठाया तो वह मृत था। बहरहाल कांकेर पुलिस द्वारा नगरपालिका की सहायता से बच्चे की अंत्येष्ठि की गई है साथ ही मनसिक विक्षिप्त महिला को सखी सेंटर भेज दिया गया है।

जनजातीय समाज व सर्व हिन्दू समाज पर हो रहे धर्मांतरण एवं अत्याचार के विरुद्ध 8 फरवरी को धरना प्रदर्शन



कांकेर- जनजातीय समाज  व सर्व हिन्दू समाज पर हो रहे धर्मांतरण एवं अत्याचार के विरुद्ध 8 फरवरी को धरना प्रदर्शन की तैयारी को लेकर आज सर्व हिन्दू समाज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया इस दौरान रामचरण कोर्राम , वीरेन्द्र श्रीवास्तव, विजय मंडावी सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे। इस अवसर पर बताया गया कि धर्मांतरण के द्वारा लगातार हिंदू संस्कृति पर कुठाराघात हो रहा है। जनजाति समाज के साथ-साथ अन्य सभी समाज इस कुचक्र का शिकार बन रहे हैं। अब यह स्थिति विस्फोटक हो गई है। आज संख्या बढ़ते ही धर्मांतरित हो चुके लोग हिंसा और प्राणघातक हमला करने लगे हैं। नारायणपुर में की गई घटना इसका प्रत्यक्ष प्रमाण है। हमारी संस्कृति और देश के विरुद्ध चल रहे इस भयानक षड़यंत्र के विरुद्ध खड़े होने का आह्वान हम समाज के सभी प्रमुख जागरूक नागरिकों से कर रहे हैं। इस अभियान को लेकर 8 फरवरी को पुराना बस स्टैंड में एक दिवसीय प्रदर्शन किया जाएगा।

नक्सलियों के द्वारा छुपाकर रखे दो हथियार जवानों ने किया बरामद

कांकेर ब्रेकिंग।नक्सलियों के द्वारा छुपाकर रखे गए दो हथियार बरामद, एक पिस्टल और एक देशी कट्टा समेत 30राउंड बरामद, बीएसएफ के जवानों ने सर्चिंग के दौरान किया बरामद, आमाबेड़ा क्षेत्र के जंगलों में नक्सलियों ने डंप कर रखा था हथियार...
आमाबेड़ा के  एटेगांव पंहाडी में मिला नक्सली पिस्टल, BSF और DRG की टीम निकली थी सर्चिंग पर  ... पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा ने किया पुष्टि, इलाके में सर्चिंग अभियान तेज कर दिया गया है।